Happy Makar Sankranti 2021 Wishes Images: ‘गुड़ और तिल का है यह मौसम…’ इन संदेशों से दें मकर संक्रांति की बधाई
Happy Makar Sankranti 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: इस खास पर्व पर लोग सूर्यदेव को खिचड़ी का भोग लगाते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं

Happy Makar Sankranti 2021 Wishes Images, Status, Messages: मकर संक्रांति का पर्व सूर्य उपासना का एक पवित्र त्योहार है। भगवान सूर्य को ही एकमात्र प्रत्यक्ष देवता का स्थान प्राप्त है जो पृथ्वी के वासियों का भरण-पोषण करते हैं। विक्रम संवत पंचांग के मुताबिक जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, उस दिन मकर संक्रांति मनाई जाती है। इस गोचर को ज्योतिषियों की दृष्टि में बेहद खास माना जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य भगवान उत्तरायण होते हैं। मान्यता है कि इस दिन से देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं। इस खास पर्व पर लोग सूर्य देव को खिचड़ी का भोग लगाते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।
पतंगों का नशा,
मांझे की धार
सर्दी की मार,
फिर भी दिल है बेकरार
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड़ और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम।।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं
काट न सके कोई पतंग आपकी,
टूटे न कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की…
मकर संक्राति की हार्दिक शुभकामनाएं
बासमती चावल हों और उड़द की दाल,
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार,
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये त्योहार।
तन में मस्ती,
मन में उमंग,
देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मीठापन,
होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग।
हैप्पी मकर संक्रांति 2021
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।