Happy Holi 2020: होली पर इन बेहतरीन शायरी से दें एक- दूसरे को बधाई
Happy Holi: 9 मार्च को होलिका दहन हुआ। इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत मानकर सेलिब्रेट किया जाता है। इसके साथ ही लोगों को आपस में Wish करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।

Happy Holi 2020: होली का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं। इस साल 10 मार्च को रंग वाली होली मनाई जा रही है। आज (सोमवार) को होलिका दहन है। लोगों के बीच बधाई का सिलसिला शुरू हो चुका है। होली के इस खास मौके पर हम आपके लिए कुछ खास शायरी लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप अपने दोस्तों और परिजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं।
गले मुझको लगा लो ऐ दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ यार होली में। – भारतेंदु हरिश्चंद्र
करें जब पाँव खुद नर्तन, समझ लेना कि होली है
हिलोरें ले रहा हो मन, समझ लेना कि होली है। – नीरज गोस्वामी
सजनी की आँखों में छुप कर जब झाँका
बिन होली खेले ही साजन भीग गया। – मुसव्विर सब्ज़वारी
अब की होली में रहा बे-कार रंग
और ही लाया फ़िराक़-ए-यार रंग। – इमाम बख़्श नासिख़
अंगड़ाई ले रही है प्रकृति नटी की देह
होली आ गई!
बौराई हवा दे गई सन्देश,
होली आ गई! – इला प्रसाद
नाना नव रंगों को फिर ले आयी होली,
उन्मत्त उमंगों को फिर भर लायी होली ! – महेंद्र भटनागर
मौसम-ए-होली है दिन आए हैं रंग और राग के
हम से तुम कुछ माँगने आओ बहाने फाग के।- मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी