Happy Gudi Padwa 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Wallpaper, Messages, Photos: गुड़ी पड़वा एक भारतीय त्योहार है जो नए साल की शुरुआत और महाराष्ट्र के लोगों के लिए फसल के मौसम का प्रतीक है। यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र महीने के पहले दिन मनाया जाता है, जो आमतौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार मार्च-अप्रैल के दौरान पड़ता है। गुड़ी पड़वा को आन्ध्र प्रदेश और कर्नाटक में उगादी के नाम से जाना जाता है। इस त्योहार का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है। कहा जाता है की इसी दिन ब्रह्मा ने इस दुनिया की रचना की थी। इस साल गुड़ी पड़वा का त्योहार 25 मार्च को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास त्योहार के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज के जरिए उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दें।
1. गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा
2. मधुर संगीत का साज खिले
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले
दिया बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व
ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष
हैप्पी गुड़ी पड़वा
3. खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
4. नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ।।
गुड़ी पड़वा की बधाई
5. नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
6. एक खूबसूरती एक ताजगी,
एक सपना एक सच्चाई,
एक कल्पना एक एहसास,
एक विश्वास यही है, अच्छे दिन और साल की शुरूआत।।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ मिलें सब गले
और मनाएं गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा
आई हैं बहारें, नाचें हम और तुम
पास आएं खुशियां और दूर जाएं गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा मनाया जाता है। इस वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ 24 मार्च दिन मंगलवार को 02:57 बजे हो रहा है। इसका समापन 25 मार्च दिन बुधवार को शाम 05:26 मिनट बजे होगा। ऐसे में यह पर्व 25 मार्च को मनाया जाएगा।
खुदा करे नया साल आपके पास आ जाए
जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाए
आप नए साल में कुंवारे न रहें
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाए
हैप्पी गुड़ी पड़वा
‘गुड़ी’ का अर्थ विजय पताका से है। इसी दिन रामायण काल में भगवान श्री राम ने वानरराज बाली के अत्याचारी शासन से दक्षिण की प्रजा को मुक्ति दिलाई थी। इसके बाद वहां की प्रजा ने अपने घरों में एक विजय पताका फहराया जिसे ही गुड़ी कहा जाता है। उसके बाद से ही इस दिन गुड़ी पड़वा के नाम से मनाया जाता है।
गुड़ी पड़वा का अर्थ विजय पताका से है। गुड़ी का अर्थ होता है विजय पताका और पड़वा का अर्थ होता प्रतिपदा। आज के दिन लोग अपने घरों को ध्वज, पताका, बंधनवार आदि से सजाते हैं। दक्षिण भारत के राज्यों में प्रत्येक घर में विजय प्रतीक गुड़ी को सजाया जाता है। उसे नए वस्त्र, आभूषण आदि से सजाया जाता है। गुड़ी पड़वा के दिन नवदुर्गा, श्रीरामचन्द्र जी एवं हनुमान जी को पूरनपोली और श्रीखंड का नैवेद्य अर्पित किया जाता है और उनकी विधिपूर्वक पूजा की जाती है।
गुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
वृक्षों पर सजती नये पत्तों की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
गुड़ी पड़वा की बधाई
पिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नये वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत
हैप्पी गुड़ी पड़वा
नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
नौ दुर्गा के आगमन से सजता है नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
खुशियां हो ओवरफ्लो
मस्ती कभी न हो लो
धन और शोहरत की हो बौछार
ऐसा आए आपके लिए गुड़ी पड़वा का त्यौहार
गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं
नए पत्ते आते हैं, वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं,
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता है,
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
गुड़ी पड़वा की बधाई