scorecardresearch

Happy Friendship Day Wishes Images, Quotes: दोस्तों को भेजें ये शानदार शायरियां और दें फ्रेंडशिप डे की बधाई

Happy Friendship Day 2022 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: दोस्तों को डेडिकेटेड होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं

friendship day, friendship day 2021, happy friendship day 2021
बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है

Happy Friendship Day Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics: जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।

इतने खास रिश्ते को संभाल कर और सहेजकर रखना जरूरी है। दोस्तों को समर्पित होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं। इस विशेष मौके पर शेयर करें ये संदेश –

1. कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना।
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

2. दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है।

3. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

4. हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी।

5. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।

Live Blog

20:59 (IST)01 Aug 2021
सच्ची दोस्ती बेजुबां होती है…

Happy Friendships Day messages and wishes in Hindi for 2018: WhatsApp messages, Friendships Day wishes and greetings, SMS, Facebook posts to wish Friends- फ्रेंडशिप डे पर ये हिंदी मैसेज दोस्ती के रिश्ते

20:28 (IST)01 Aug 2021
दोस्त दर्द नहीं खुशियों की सौगात है…

Happy Friendship Day SMS in Hindi

20:02 (IST)01 Aug 2021
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है…


दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है, 
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता हे, 
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो, 
वो अफसाना मौत तक याद रहता है।

19:37 (IST)01 Aug 2021
दोस्त तो आखिर हमारे हो आप…

सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप, 
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप, 
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे, 
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप

19:12 (IST)01 Aug 2021
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा…

करनी है खुदा से गुजारिश, 
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले, 
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा, 
या फिर कभी जिंदगी न मिले।

19:00 (IST)01 Aug 2021
इन इमेज को शेयर कर कहें हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Friendship Day 2021- When is Friendship Day 2021- Friendship Day date

18:43 (IST)01 Aug 2021
इन वॉलपेपर को शेयर कर दें फ्रेंडशिप डे की बधाइयां

Friendship Day 2021: Wishes, quotes, images for you to share with your friends - Hindustan Times

18:23 (IST)01 Aug 2021
हैप्पी फ्रेंडशिप डे…

Happy Friendship Day 2021: Wishes, images, status, quotes, messages, cards, photos, GIF Pics, Shayari, Greetings, HD Wallpapers

18:17 (IST)01 Aug 2021
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है…

दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है 
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है 
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना 
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!

17:41 (IST)01 Aug 2021
मुझे भी मिल जाएगा कोई दोस्त कृष्ण जैसा…

ए सुदामा
मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

17:20 (IST)01 Aug 2021
लोगों के भगवान बदल जाते हैं, मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता…

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

17:00 (IST)01 Aug 2021
फ्रेंडशिप डे पर साझा करें ये शायरियां

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।

16:47 (IST)01 Aug 2021
दिन हुआ है तो रात भी होगी…इन शायरी को साझा कर दोस्त को कराएं स्पेशल फील

दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।

15:54 (IST)01 Aug 2021
फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये वॉलपेपर

Happy Friendship Day 2021 Wishes Images, Quotes, Messages Quotes - Happy Friendship Day 2021: फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये खास मैसेजेस, खूब बढ़ेगा आपसी प्यार | Patrika News

15:37 (IST)01 Aug 2021
हैप्पी फ्रेंडशिप डे फोटोज

Happy Friendship Day 202 History Importance and Significance in India

14:55 (IST)01 Aug 2021
हर कर्ज दोस्‍ती का…

हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा….  
जब हम ही न रहे तो दोस्‍ती कौन करेगा। 
ऐ खुदा मेरे दोस्‍त को सलामत रखना….  
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

14:25 (IST)01 Aug 2021
तारे जमीन पर…

एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते, 

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते, 

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ, 

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते… 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

13:38 (IST)01 Aug 2021
दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तेफाक है…

दोस्‍ती तो सिर्फ इत्तेफाक है, 

ये तो दिलों की मुलाकात है, 

दोस्‍ती नहीं देखती दिन है या रात है, 

ये तो डेरी मिल्‍क की मिठास 
और पानी पूरी सा तीखा स्वाद है। 

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

12:40 (IST)01 Aug 2021
जीवन में दोस्त जरूरी हैं

जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।

11:41 (IST)01 Aug 2021
ये तो वो अहसास है…

दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए, 

सफर नहीं जो कट जाए, 

ये तो वो अहसास है जिसके लिए, 

जीना भी कम पड़ जाए.

10:56 (IST)01 Aug 2021
फ्रेंडशिप डे की बधाई

10:31 (IST)01 Aug 2021
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021…

दोस्त वो होता है, 

जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए, 

जब आप अकेले हों तो बात करे, 

जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने, 

और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021

09:59 (IST)01 Aug 2021
यारों की यारी…

यारों की यारी भी
खिचड़ी से कम नहीं होती है,
स्वाद भले ही न रहे
पर कमबख्त भूख मिटा देती है।

09:10 (IST)01 Aug 2021
दोस्ती वादा है …

दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का, 

दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का, 

यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है, 

दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.

08:32 (IST)01 Aug 2021
हैप्पी फ्रेंडशिप डे फोटोज

08:03 (IST)01 Aug 2021
खास होता है दोस्ती का रिश्ता…

अगर जीवन में किसी को सच्चा दोस्त मिल जाए तो यकीन मानिए कि उसने सच्ची दौलत को हासिल कर लिया है क्योंकि सच्चा दोस्त मुसीबत में हमेशा आपकी ढाल बना रहता है. वो उस वक्त भी आपके साथ रहता है, जब आपके अपने भी साथ छोड़ देते हैं. इसीलिए दोस्ती को बहुत खास रिश्ता माना गया है।

07:25 (IST)01 Aug 2021
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा…

कोई इतना चाहे तो बताना.., 

कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना। 

दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे.., 

कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।

06:59 (IST)01 Aug 2021
अगस्त के पहले रविवार को होता है

हर साल भारत में अगस्त के पहले हफ्ते से फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत हो जाती है. या यूं कहें तो अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2021) मनाया जाता है जो इस बार 1 अगस्त को मनाया जाएगा.

06:23 (IST)01 Aug 2021
मित्रता दिवस की शुभकामनाएं…

चांद की दोस्ती रात से सुबह तक… 

सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक… 

हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

06:02 (IST)01 Aug 2021
मित्र ही दुख सुख में काम आता है

मित्रता जब भी करें, पूरे मन से करें, एक मित्र ही सच्चा साथ निभाता है

उसकी कभी अवहेलना न करें, क्योंकि वहीं हर दुख-सुख में काम आता है

05:24 (IST)01 Aug 2021
मित्रता में कभी न आए आंच

मित्रता में कभी न आए आंच, रखना इतना ध्यान

जब मित्रता टूट जाए तो फौरन करना कुछ मिलान

03:56 (IST)01 Aug 2021
फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए

फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए, उनसे मिलकर दिल की बातें बताइए

कुछ उनकी सुनिए और कुछ अपनी भी सुनाइए, मिलकर खटास को मिटाइए

02:37 (IST)01 Aug 2021
सच्चे दोस्त दिल के करीब होते हैं

जो सच्चे दोस्त होते हैं, वो दिल के करीब होते हैं

जो दिल के करीब होते हैं, वे फरेबी नहीं करते हैं

01:05 (IST)01 Aug 2021
सच्चा दोस्त नहीं भाग्य विधाता होता है

दोस्ती मजबूत रखें, क्योंकि सच्चा दोस्त नहीं भाग्य विधाता होता है

वह राह दिखाता है, जीवन बनाता है लेकिन कभी भी भटकाता नहीं 

00:03 (IST)01 Aug 2021
दोस्ती यूं ही तोड़ी नहीं जाती है

दोस्त कभी पराया नहीं होता है, जो पराया होता है वह कभी साथ आया नहीं करता है।

दोस्तों काे कभी न छोड़ें, क्योंकि जो छूट जाते हैं वे रोड़े होते हैं यूं ही तोड़े नहीं जाते हैं 

22:00 (IST)31 Jul 2021
इन वॉलपेपर को साझा कर दोस्तों को कहें ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे’

Happy Friendship Day 2021: Send BEST Happy Friendship Day WhatsApp wishes, status, DP, stickers, GIFs, messages, quotes, and MORE | Zee Business

21:57 (IST)31 Jul 2021
फ्रेंडशिप डे पर शेयर करें ये वॉलपेपर

Happy Friendship Day 2021: Date, Wishes Images, Quotes, History, and Significance

21:56 (IST)31 Jul 2021
फ्रेंडशिप डे पर जानें भगवान कृष्ण की दोस्ती के खास पहलू

अर्जुन और श्रीकृष्ण से जुड़े कई प्रसंग महाभारत में मिलते हैं। कृष्ण कुंती को बुआ कहते थे लेकिन उन्होंने हमेशा ही अर्जुन को मित्र माना। कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बनकर उन्हें सच्चाई पर चलते हुए न्याययुद्ध का पाठ पढ़ाया जिसकी वजह से अर्जुन में युद्ध करने का साहस आया। उन्होंने हर विपदा में अर्जुन का साथ दिया यानि अपने मित्र को प्रोत्साहित करना चाहिए।

21:49 (IST)31 Jul 2021
हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा… इन शायरी को साझा कर दोस्तों को महसूस कराएं स्पेशन


हर कर्ज दोस्‍ती का अदा कौन करेगा
जब हम ही न रहे तो दोस्‍ती कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्‍त को सलामत रखना
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा

21:36 (IST)31 Jul 2021
दोस्तों को फील कराना है स्पेशल, तो साझा करें यह शायरी

जिन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,

फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,

मिलना हमारी तकदीर में था वरना,

इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 30-07-2022 at 12:33 IST
अपडेट