Happy Friendship Day Wishes Images, Quotes, Messages, Status, Pics: जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।
इतने खास रिश्ते को संभाल कर और सहेजकर रखना जरूरी है। दोस्तों को समर्पित होता है फ्रेंडशिप डे जिसमें लोग अपने साथियों को अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत बताते हैं। इस विशेष मौके पर शेयर करें ये संदेश –
1. कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
2. दोस्तों की दोस्ती में
कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए
कोई स्कूल नहीं होता है।
3. एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

4. हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्त नया सदमा देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें…
आखिर आप जैसे दोस्त भी तो देती है जिंदगी।
5. भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में
बांधना भूल जाते हैं,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर
अपनी गलती सुधारते हैं।
दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है,
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता हे,
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो,
वो अफसाना मौत तक याद रहता है।
सबसे अलग सबसे न्यारे हो आप,
तारीफ कभी पुरी ना हो इतने प्यारे हो आप,
आज पता चला कि जमाना क्यों जलता है हमसे,
क्योंकि दोस्त तो आखिर हमारे हो आप
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
दोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!
ए सुदामा
मुझे भी सिखा दे
कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जाएगा
फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी
कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं।
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास,
कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी।
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा….
जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा।
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना….
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते,
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्ती तो सिर्फ इत्तेफाक है,
ये तो दिलों की मुलाकात है,
दोस्ती नहीं देखती दिन है या रात है,
ये तो डेरी मिल्क की मिठास
और पानी पूरी सा तीखा स्वाद है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जीवन में सच्चे दोस्त की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। कहा जाता है कि बाकी सभी रिश्ते तो ऊपरवाला बनाता है लेकिन दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो व्यक्ति खुद बनाता है। ऐसे में जीवन को खुशियों से भरा बनाए रखने के लिए दोस्तों का साथ होना बेहद जरूरी होता है।
दोस्ती अक्षर नहीं जो मिट जाए,
सफर नहीं जो कट जाए,
ये तो वो अहसास है जिसके लिए,
जीना भी कम पड़ जाए.
दोस्त वो होता है,
जब आप रुकें तो वो आगे बढ़ाए,
जब आप अकेले हों तो बात करे,
जब आप कुछ खोज रहे हों तो आपका गाइड बने,
और जब आप उदास हों तो आपको हंसाए।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2021
यारों की यारी भी
खिचड़ी से कम नहीं होती है,
स्वाद भले ही न रहे
पर कमबख्त भूख मिटा देती है।
दोस्ती नाम है सुख दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा मुस्कुराने का,
यह कोई पल भर की जान पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का.
अगर जीवन में किसी को सच्चा दोस्त मिल जाए तो यकीन मानिए कि उसने सच्ची दौलत को हासिल कर लिया है क्योंकि सच्चा दोस्त मुसीबत में हमेशा आपकी ढाल बना रहता है. वो उस वक्त भी आपके साथ रहता है, जब आपके अपने भी साथ छोड़ देते हैं. इसीलिए दोस्ती को बहुत खास रिश्ता माना गया है।
कोई इतना चाहे तो बताना..,
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना।
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे..,
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
हर साल भारत में अगस्त के पहले हफ्ते से फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) की शुरुआत हो जाती है. या यूं कहें तो अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2021) मनाया जाता है जो इस बार 1 अगस्त को मनाया जाएगा.
चांद की दोस्ती रात से सुबह तक…
सूरज की दोस्ती दिन से शाम तक…
हमारी दोस्ती पहली मुलाकात से आखिरी सांस तक।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
मित्रता जब भी करें, पूरे मन से करें, एक मित्र ही सच्चा साथ निभाता है
उसकी कभी अवहेलना न करें, क्योंकि वहीं हर दुख-सुख में काम आता है
मित्रता में कभी न आए आंच, रखना इतना ध्यान
जब मित्रता टूट जाए तो फौरन करना कुछ मिलान
फ्रेडशिप डे पर फ्रेंड्स को करीब लाइए, उनसे मिलकर दिल की बातें बताइए
कुछ उनकी सुनिए और कुछ अपनी भी सुनाइए, मिलकर खटास को मिटाइए
जो सच्चे दोस्त होते हैं, वो दिल के करीब होते हैं
जो दिल के करीब होते हैं, वे फरेबी नहीं करते हैं
दोस्ती मजबूत रखें, क्योंकि सच्चा दोस्त नहीं भाग्य विधाता होता है
वह राह दिखाता है, जीवन बनाता है लेकिन कभी भी भटकाता नहीं
दोस्त कभी पराया नहीं होता है, जो पराया होता है वह कभी साथ आया नहीं करता है।
दोस्तों काे कभी न छोड़ें, क्योंकि जो छूट जाते हैं वे रोड़े होते हैं यूं ही तोड़े नहीं जाते हैं
अर्जुन और श्रीकृष्ण से जुड़े कई प्रसंग महाभारत में मिलते हैं। कृष्ण कुंती को बुआ कहते थे लेकिन उन्होंने हमेशा ही अर्जुन को मित्र माना। कुरुक्षेत्र की रणभूमि पर श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बनकर उन्हें सच्चाई पर चलते हुए न्याययुद्ध का पाठ पढ़ाया जिसकी वजह से अर्जुन में युद्ध करने का साहस आया। उन्होंने हर विपदा में अर्जुन का साथ दिया यानि अपने मित्र को प्रोत्साहित करना चाहिए।
हर कर्ज दोस्ती का अदा कौन करेगा
जब हम ही न रहे तो दोस्ती कौन करेगा
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सलामत रखना
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा
जिन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।