Happy Father’s Day 2019 Wishes Images, Whatsapp Status, Messages: इन शानदार संदेशों के जरिए Father’s Day पर अपने पापा को करें विश
Happy Father's Day 2019 Wishes Images, SMS, Quotes, Messages, Status: फादर्स डे पर सोशल मीडिया पिता के प्यार से ही भरा रहता है। आप भी इन दिए गए मैसेज, स्टेटस को वाट्सएप्प और फेसबुक के जरिए पिता को भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।

Happy Father’s Day 2019 Wishes Images, Whatsapp Messages, Status, Photos, Quotes: 16 जून यानी आज का दिन दुनियाभर में फादर्स डे के तौर पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बच्चे अपने पिता को सम्मान और प्यार देने के लिए उन्हें हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करते हैं।वैसे तो पिता के प्यार को हम शब्दों में तो बयां नहीं कर सकते, लेकिन कुछ मैसेजेस, स्टेटस जरिए आप अपने दिल की भावनाओं को अपने पापा तक पहुंचा सकते हैं।
फादर्स डे पर सोशल मीडिया पिता के प्यार से ही भरा रहता है। इस दिन सोशल मीडिया पर फादर्स डे के बधाई संदेशों की भरमार नजर आती है। सोशल मीडिया इस दिन को बड़े जोश के साथ सेलिब्रेट करता है। आप भी इन दिए गए मैसेज, स्टेटस को वाट्सएप्प और फेसबुक के जरिए पिता को भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।
Fathers Day Google Doodle: डैडी सिखा रहे बत्तख के बच्चों को तैराना और खेल रहे लुका-छुपी
Father’s Day 2019 Wishes Images, Whatsapp Messages, Status
अजीज भी वो हैं, नसीब भी वो हैं,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हैं,
उनकी दुआ से चलती है जिंदगी क्योंकि
खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं।
Happy Father’s Day
मंजिल दूर और सफर लंबा है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ के प्यार में असर बहुत है।
Love You dad
Father’s Day 2019 Whatsapp Messages
बात दिल की जान ले जो,
आंखों से दर्द पहचान ले जो,
दर्द हो चाहे हो खुशी,
आंसुओं की पहचान कर ले जो,
वो शख्स जो बेपनाह प्यार करे,
पिता ही तो है वो जो बच्चों के लिए जिए
Love You Papa
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हों लाखों, आंखो से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे।
हैप्पी फादर्स डे
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।