Happy Easter Sunday 2021 Wishes Images, Quotes, Status: ईस्टर ईसाइयों का प्रमुख पर्व है जिसे लोग क्रिसमस के तर्ज पर ही बेहद धूमधाम से मनाते हैं। धार्मिक मान्यता कुछ ऐसी है कि गुड फ्राइडे में जहां ईसा मसीह को क्रॉस पर लटकाया गया था। वहीं, ईस्टर के दिन वो पुनः जीवित हो गए थे। इस दिन लोग खुशी मनाते हैं और लोगों के घरों और चर्च में मोमबत्ती जलाए जाते हैं। माना जाता है कि दोबारा जीवित होने के बाद ईसा मसीह अपने भक्तों के बीच लगभग 40 दिनों तक रहे थे। इसलिए इस पर्व को बेहद खास माना जाता है।भारत समेत दुनिया भर में ये त्योहार बेहद धूमधाम से बनाया जाता है। इस बार ईस्टर 4 अप्रैल 2021 को है। इस दिन लोग एक-दूसरे को प्यार और शुभकामना भरे संदेश भी भेजते हैं।
1. जीत चूमे कदम तुम्हारे,
हर कदम हमेशा हंसते रहो तुम,
ना आए गम,
नए साज़ का नया गीत गुनगुनाओ तुम,
हर दिन खुशी की नई सौगात पाओ तुम
हैप्पी ईस्टर 2021
2. आए इस जहां में जीसस
लेकर हैप्पीनेस की भरमार
देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बेशुमार।।
ईस्टर की शुभकामनाएं
3. लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
4. ऐ ख़ुदा आ गया तू वापस पास हमारे,
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे।
ज़िंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने,
चमका दी किस्मत, पूरे किए हमारे सपने।