Happy Easter 2020 Wishes Images, Quotes, Status: हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम… ईस्टर के मौके पर सगे-संबंधियों को भेजें शुभकामना भरे संदेश
Happy Easter 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Pictures, Photos: ईस्टर के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी इस पर्व का आनंद उठाते हैं। साथ ही दूर बैठे दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए मैसेजेज और कोट्स भेजकर बधाई देते हैं।

Happy Easter 2020 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Pictures, Photos: ईसाई धर्म के लोगों के लिए ईस्टर का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण होता है। इस साल यह पर्व 12 अप्रैल रविवार को मनाया जाएगा। ईस्टर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि इस दिन ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे और लगभग 40 दिनों तक अपने भक्तों के साथ समय बिताने के बाद स्वर्ग चले गए थे। ईसाई धर्म के लोग ईस्टर के दिन अपने घरों से लेकर चर्च तक को मोमबत्तियों से सजाते हैं और भगवान यीशु के सामने प्रार्थना करते हैं। लेकिन इस साल लॉकडाउन के कारण लोगों को अपने घरों में ही इसे सेलिब्रेट करना पड़ेगा। ईस्टर के खास मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी इस पर्व का आनंद उठाते हैं। साथ ही दूर बैठे दोस्तों और रिश्तेदारों को वाट्सएप और फेसबुक के जरिए मैसेजेज और कोट्स भेजकर बधाई देते हैं।
1. आए इस जहां में जीसस
लेकर हैप्पीनेस की भरमार
देखकर सूरत तेरी ऐ खुदा
आया सुकून दिल को बेशुमार।।
ईस्टर की शुभकामनाएं
2. हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम
मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
3. जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे।।
हैप्पी ईस्टर
4. मैं उज्ज्वल क्षणों के समुद्र की कामना करना चाहता हूं
मुस्कान, मज़ा, ईस्टर चमत्कार!
मैं इस वसंत की छुट्टी की कामना करता हूं
स्वर्ग से संत का आशीर्वाद!
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
5. ऐ खुदा आ गए तुम वापिस पास हमारे
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने
चमका दी किस्मत, पुरे किए सपने हमारे।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
6. लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार
यह दिन दे सबको खुशियां हजार
मन में न रहे किसी के कोई गम
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम।।
हैप्पी ईस्टर
7. कभी हत्या न करो,
जो हिंसा करेगा सजा पाएगा।
कभी गुस्सा न करो,
जो गुस्सा करेगा सजा पाएगा।।
ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
Highlights
लेकिन मैं तुमसे कहता हूँ, अपने दुश्मनों से प्रेम करो और उनके लिए प्रार्थना करो जो तुम्हे सताते हैं, ताकि तुम उस पिता की संतान बन सको जो स्वर्ग में है; क्योंकि वह अपना सूर्य बुराई और अच्छाई दोनों पर उदय करता है, और न्यायी अन्यायी दोनों पर वर्षा करता हैईस्टर की शुभकामनाएं
जो तुमसे मांगता है उसे दे दो और जो तुम्हारा सामान ले जाए उसे दुबारा मत पूछो. जैसा व्यवहार आप उन लोगो से चाहते हो वैसा ही व्यवहार उनके साथ करो
हर कोई जो स्वयं की प्रशंसा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
इसलिए कल के लिए उत्सुक न हो, क्योंकि कल खुद के लिए चिंतित होगा। प्रत्येक दिन की अपनी बुराई पर्याप्त है।ईसा मसीह
मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूं, एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करोजीसस क्राइस्ट
ईस्टर की खुशियां कभी कम न हो,
न्यू लाईफ की फ्रेंडशिप कभी कम ना हो,
मुस्कान रहे हर एक फेस पर,
नाज है हमें भारत देश पर।
हैप्पी ईस्टर
सुख भी बहुत हैं, तो परेशानियां भी बहुत हैं, जिन्दगी में फायदे हैं, तो हानियां भी बहुत हैं।क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े ग़म दे दिए, उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं। Happy Easter Sunday 2020
फूल खिलने लगे, ट्रीज बढने लगे कोयल गीत सुनाये, बर्ड्स जगने लगे हर दिल ख़ुशी से नाचे-गाये हर आँख नए सपने जगाये ईस्टर आपको मुस्कान दे
मैं उज्ज्वल क्षणों के समुद्र की कामना करना चाहता हूं, मुस्कान, मज़ा, ईस्टर चमत्कार! मैं इस वसंत की छुट्टी की कामना करता हूं, स्वर्ग से संत का आशीर्वाद! ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
कभी व्यभिचार न करना। यदि कोई किसी महिला पर कुदृष्टि डाले तो यह व्यभिचार है। Happy Easter 2020
तेरा ऊंचा नाम,
ऊंचा तेरा धाम,
तेरा ऊंचा काम,
सबको सम्मति दे भगवान। ईस्टर संडे की शुभकामनाएं
निराशा के लिए अपने आप को मत छोड़ो। हम ईस्टर लोग हैं और हलेलुजाह हमारा गीत है।हैप्पी ईस्टर
आओ अब आगाज़-ए-मोहब्बत करें,
बेरूखी के फर्ज़ निभाते मुद्दत हो चली,
आओ अब दीदार-ए-तबस्सुम करें,
ज़िम्मेदारियां ज़ंजीर ना हो जाएं,
आओ पैग़ाम-ए-उल्फत पढें,
हसरतों के काफिले मीलों से चल रहे,
आओ अब ख़्वाब-ए-हमसफ़र बनें ।
कभी हत्या न करो, जो हिंसा करेगा सजा पाएगा। कभी गुस्सा न करो, जो गुस्सा करेगा सजा पाएगा। Happy Easter 2020
जो तुम्हारे दाहिने गाल पर थप्पड़ मारे,
उसकी ओर दूसरा गाल भी कर दो। हिंसा न करो।
Happy Easter 2020
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
Happy Easter
हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम, मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम, साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का, वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का।। ईस्टर की ढेर सारी शुभकामनाएं
ईस्टर शुरू होता है फन से, खुशियों से ईस्टर शुरू होता है आशीर्वाद से ईस्टर शुरू होता है ताजगी से
हैप्पी ईस्टर 2020
आया इस जहान में जीसस, लेकर हैप्पीनेस की भरमार, देख कर मूरत तेरी ऐ खुदा,आया सुकून दिल को बेशुमार। ईस्टर की बधाई
आया इस जहान में जीसस, लेकर हैप्पीनेस की भरमार, देख कर मूरत तेरी ऐ खुदा,आया सुकून दिल को बेशुमार।ईस्टर की बधाई
ईस्टर के दिन आप पर प्रभु यीशु की कृपा बरसे, और आपके जीवन में सफलता, खुशियां और समृद्धि आए। Happy Easter Sunday 2020
वादा है खुदा का ये ईस्टर, रहे हर इंसान खुश होकर, आंखों में सपने चलते रहें, हैप्पी लाइफ सब कोई कहे।
ऐ खुदा आ गए तुम वापस पास हमारे, तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे, जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने, चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे हैप्पी ईस्टर संडे 2020
कैसे कह दूं कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई, मैं जब भी रोया, मेरे प्रभु यीशु को खबर हो गई। Happy Easter Sunday 2020
जीत चूमे कदम तुम्हारे, हर कदम पर हमेशा हंसते रहो तुम।
ना आये गम कभी, नए साज़ का नया गीत गुनगुनाते रहो तुम।
हर दिन खुशी की नई सौगात पाओ तुम।
हैप्पी ईस्टर संडे