Happy Basant Panchami 2021 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Pics: आज बसंत पंचमी का खास अवसर है, इस दिन के साथ ही बसंत ऋतु का आगमन होता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी इस महीने के पांचवें दिन बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इसके साथ ही साल के प्रमुख त्योहारों का इंतजार भी शुरू हो जाता है। माना जाता है कि विद्या की देवी सरस्वती का जन्म भी इसी दिन हुआ था। इसलिए पंचमी के दिन ही वीणा वादिनी की पूजा करने की परंपरा भी है। इस मौके पर घरों में मां सरस्वती की पूजा होती है, साथ ही किताबों और वाद्य यंत्रों की पूजा का भी विधान है। वहीं, स्कूलों में भी सरस्वती पूजा आयोजित होती है। साथ ही, पंडालों में मां सरस्वती की मूर्ति बिठाई जाती है। इस खास दिन पर आप अपने परिजनों को शुभकामना भरे संदेश भी शेयर कर सकते हैं –
1. लेकर मौसम की बहार,
आया बसंत ऋतु का त्योहार,
दिल में भर के उमंग और प्यार,
आओ हम सब मिलकर मनाएं,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
2. सूरज हर शाम को ढ़ल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है।
3. बहारों में बहार बसंत
मीठा मौसम मीठी उमंग
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का और ही रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
4. आर्शीवाद बड़ों का
प्यार दोस्तों का
दुआएं सबकी
कुरुणा मन की
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. पीले-पीले सरसों के फूल,
पीले उड़े पतंग,
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग,
आपके जीवन में रहें सदा बसंत के रंग,
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

Highlights
उड़े पतंग आसमान में सबकी निराली,
पीली, लाल, हरी, नीली और काली,
आओ मिलकर हम सब वसंत मनाएं,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता है
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
माँ सरस्वती का बसंत है त्योहार,
आपके जीवन में आये सदा बहार,
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल,
हर काम आपका हो जाये सफल।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर्दी को तुम दे दो विदाई,
बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई,
भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी बसंत पंचमी की बधाई
सहस शील हृदय में भर दे,
जीवन त्याग से भर दे,
संयम सत्य स्नेह का वर दे,
माँ सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
सूरज हर शाम को ढ़ल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है
सर्दी को तुम दे दो विदाई,
बसंत की अब ऋतु है आई,
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई,
बागों में बहार है आई,
भंवरों की गुंजन है लाई,
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई,
देखो अब बसंत है आई
हो जाओ तैयार,
मां सरस्वती आने वाली हैं।
सजा लो दरबार मां सरस्वती आने वाली हैं।
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमों की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
मुबारक हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन,
सरस्वती पूजा और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं