Happy New Year 2020 Greetings Cards Ideas: नए साल को अपनों के लिए और खास बनाएं, हैंडमेड कार्ड पर लिखें बेहतरीन मैसेज
Handmade Happy New Year 2020 Greetings Card Design Making Ideas, Images, Photos: हैंडमेड कार्ड के लिए लोग सोशल मीडिया पर वीडियोज देखते हैं और उन वीडियोज की मदद से कार्ड्स बनाने की कोशिश करते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कार्ड्स बनाने के आसान तरीके बताएं-

Handmade Happy New Year 2020 Greetings Card Design Making Ideas, Images, Photos: नया साल हर किसी के लिए खुशियां लेकर आता है। हर साल लोग साल के अंतिम दिन को बेहतरीन तरीके से सेलिब्रेट करते हैं। 31 दिसंबर की रात से ही लोग जश्न मनाना शुरू कर देते हैं और 1 जनवरी तक उनकी पार्टी चलती है। पार्टी करने के अलावा लोग अपनों को सरप्राइज गिफ्ट्स भी देते हैं। कुछ मार्केट से खरीद कर गिफ्ट देते हैं, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो हाथ से कार्ड्स बनाकर अपनों को देते हैं। साथ ही उन कार्ड्स पर वह अपने पसंद के कोट्स और मैसेज भी लिखते हैं और उन मैसेजेज के जरिए अपने दिल की बात भी करते हैं। हैंडमेड कार्ड के लिए लोग सोशल मीडिया पर वीडियोज देखते हैं और उन वीडियोज की मदद से कार्ड्स बनाने की कोशिश करते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कार्ड्स बनाने के आसान तरीके बताएं-
कार्ड बनाने के लिए चीजें:
– पेपर(2 अलग-अलग रंग)
– गुलाबी मोती
– गोंद(Glue)
– कैची
कार्ड बनाने का तरीका:
सबसे पहले दो रंग के पेपर ले लें और उन्हें फोल्ड कर लें। अब एक पेपर के बीच में राउंड शेप में काट लें और उसे दूसरे पेपर के ऊपर पेस्ट कर दें। इसके बाद सर्कल पर गुलाबी मोती लगा दें। अलग-अलग रंग के पेपर को गुलाब का फूल बना लें। और हरे रंग के पेपर से पत्तियां बना लें। साथ ही पेपर की ही मदद से तितली बना लें। इन सभी क्राफ्टेड फूलों और तितलियों को कार्ड के ऊपर पेस्ट कर दें। सर्कल को काट लें और उसमें कुछ मैसेज लिख दें। आपका कार्ड बनकर तैयार है।
इस कार्ड को बनाना और आसान जो जाएगा, अगर आपने इस वीडियो की मदद ली। इस वीडियो को देखकर आप आधे घंट में इस बेहतरीन कार्ड को बना पाएंगें। इस कार्ड में आप अपने मन की बातें लिख सकते हैं और किसी अपने को दे सकते हैं।
आने वाला साल 2020 कैसा होगा? जानिए अपनी राशि के अनुसार वार्षिक फल:
मेष (Aries ) | वृषभ (Taurus) | मिथुन (Gemini) | कर्क (Cancer) | सिंह (Leo) | कन्या (Virgo) | तुला (Libra) | वृश्चिक (Scorpio) | धनु (Sagittarius) | मकर (Capricorn) | कुंभ (Aquarius) | मीन (Pisces)