Amla Benefits cholesterol control: कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल का नतीजा है। कोलेस्ट्रॉल ब्लड में मौजूद मोम जैसा चिकना पदार्थ होता है। खराब डाइट की वजह से बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) का स्तर बढ़ने लगता है। कोलेस्ट्रॉल एक गंदा पदार्थ है जो खून की नसों में जमा होता है। बॉडी में खराब कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से दिल के रोग, नसों के रोग, हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा अधिक रहता है।
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से बॉडी में उसके लक्षण दिखने लगते हैं। पसीना आना, थकान होना, कमजोरी होना, भूख नहीं लगना कोलेस्ट्ऱॉल बढ़ने के लक्षण हैं। कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आंखों के आस-पास स्किन पर पीले रंग के निशान दिखना भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के लक्षण हैं। कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो डाइट का ध्यान रखें। डाइट में ऐसे फूड्स का सेवन करें जिनसे कोलेस्ट्रॉल को आसानी से कंट्रोल किया जा सके।
न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत बत्रा ने कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए आंवला का सेवन करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है कि आंवला का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल रहता है। आइए जानते हैं कि एक्सपर्ट ने आंवला का सेवन करने के कौन-कौन से फायदे बताएं हैं।
आंवला का सेवन कैसे कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है: (How consumption of goose berry controls cholesterol)
विटामिन सी से भरपूर आंवला का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका सेवन करने से कई बीमारियों का उपचार होता है और बॉडी हेल्दी रहती है। आंवला एक ऐसा हर्ब्स है जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में असरदार है। पीपीएआर-ए लिपिड और कोलेस्ट्रॉल मेटाबॉलिज्म में शामिल मुख्य प्रोटीन है, आंवला का सेवन इस प्रोटीन को बढ़ाने में सहायक है। इसके सेवन से शरीर में कुल कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल कोलेस्ट्रॉल, वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स का लेवल कम हो जाता है।
आंवला के सेहत के लिए फायदे: (gooseberry health benefits)
- एक्सपर्ट के मुताबिक आंवला का सेवन बॉडी में मैजिकल पिल्स की तरह काम करता है। इसका सेवन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल रहती है।
- बदलते मौसम में इम्युनिटी कमजोर होने लगती है ऐसे में आंवला का सेवन इम्युनिटी को संट्रॉन्ग बनाता है।
- आंवला का सेवन करने से सर्दी जुकाम और खांसी से बचाव होता है।
- इसका सेवन करने से बॉडी से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं और बॉडी हेल्दी रहती है।
- आंवला का सेवन करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बाल हेल्दी रहते हैं।