Nirmala Sitharaman Saree:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 1 फरवरी को पांचवा आखिरी पूर्ण बजट (Union Budget 2023) पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। इस बजट को पेश करने के लिए निर्मला सीतारमण राष्ट्रपतिभवन पहुंची तो उनका आत्मविश्वास उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था। लाल सुर्ख साड़ी में वित्तमंत्री आत्मविश्वास से लबरेज दिख रही थी। ब्राइट लाल रंग की साड़ी में लाल बहीखाता लिए सीतारमण दिखी।
लाल रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है जो आत्मविश्वास को बढ़ाता है। कलर साइकोलॉजी के मुताबिक लाल रंग का लिबास पहनने से आत्मविश्वास बन रहता है और मन प्रसन्न रहता है। वित्त मंत्री ने बजट के दिन साड़ी का रंग और उसका स्टाइल का चुनाव काफी सोच समझ कर किया है। आइए जानते हैं कि 2023 के बजट में वित्त मंत्री ने जो साड़ी पहनी है उसकी कौन-कौन सी खासियत हैं।
वित्त मंत्री की साड़ी की खासियत: (Specialty of Finance Minister Saree)
सीतारमण की पर्सनैलिटी की USP उनकी हैंडलूम और सिल्क साड़ियां हैं। बजट के दिन सीतारमण ने लाल रंग की टेम्पल साड़ी पहनी जिसपर काला बॉर्डर बना है। टेम्पल की ज्यादातर साड़ियां कपास, रेशम के मिश्रण से बनी होती हैं। ये साड़ियां खास मौके पर पहनी जाती है।
सीतारमण की लाल साड़ी में काला बॉर्डर बना है जिसपर सुनहरा काम हुआ है। इस सिल्क साड़ी पर स्टार जैसे डिजाइन बने हैं। लाल और काले रंग का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत दिख रहा है। सीतारमण की साड़ी की तरह ही उनके डिजिटल टैबलेट का रंग भी लाल है। सीतारमण ने ही 2021 में पेपरलेस बजट पेश करने की शुरूआत की थी तब से अब तक बजट पेपरलेस ही पेश होता है।
वित्त मंत्री का साड़ियों का कलेक्शन: (Finance Minister Sarees Collection)
वित्त मंत्री के पास साड़ियों का खूबसूरत कलेक्शन है। उनकी ज्यादातर साड़ियां चर्चा का विषय बन जाती है। साड़ी के साथ मैचिंग मास्क उनकी पर्सनालिटी में एक अलग लुक देता है। वित्तमंत्री की साड़ियों की बात करें तो वो हैंडलूम और सिल्क की साड़ियां पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। हर तरह के डिजाइन में तरह-तरह के कलर की साड़ियां पहनने वाली सीतारमण आम लोगों से अलग दिखती हैं। वित्तमंत्री वित्तमंत्री संबलपुरी, इकत, कांजीवरम साड़ियों की शौकीन हैं। उनकी साड़ियों के रंग अक्सर देश की करेंसी से मेल खाते दिखते हैं।
वित्त मंत्री का साड़ियों से प्रेम:
खास मौकों पर वित्तमंत्री गुडलक कलर्स को पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। उनका साड़ी प्रेम उनके सोशल मीडिया अकांट पर भी साफ देखने को मिलता है। उन्होंने दिल्ली में 17 दिसंबर 2022 में हैंडलूम हाट का दौरा किया था जहां साड़ियों से उनका लगाव साफ दिखा। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने इस इवेंट की तस्वीर शेयर की और साथ ही #MySariMyPride हैशटैग भी यूज किया था।