scorecardresearch

Holi 2023 Skin Care Tips: होली के दिन रंगों से स्किन खराब होने का डर है तो पहले से ही कर लें तैयारी, ये टिप्स स्किन को नहीं होने देंगे खराब

दिन में धूप में होली खेलने से स्किन को सूरज की किरणों से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

skin care tips after Holi,Protect Skin from Holi Colours
होली के दिन स्किन और बालों की रंगों से हिफ़ाज़त करना चाहती हैं तो स्किन पर बर्फ से मसाज करके होली खेलें। photo-freepik

होली लगभग करीब है ऐसे में रंगों से बेतकल्लुफी करना वाजिब नहीं लगता। होली के दिन एक दूसरे को रंगों से नहीं रंगे तो होली का मज़ा अधूरा लगता है। होली के दिन जितना मज़ा होली खेलने में आता है उससे कहीं ज्यादा स्किन को परेशानी होती है। केमिकल बेस कलर स्किन पर जम जाते हैं और स्किन की सारी रंगत छीन लेते हैं। होली के दिन स्किन को नुकसान से बचाने के लिए एक अच्छे स्किनकेयर रूटीन का पालन करना बेहद जरूरी है।

होली के दिन रंगों से स्किन संबंधी कई समस्याएं जैसे रूखी त्वचा, जलन, एलर्जी, संक्रमण,रेडनेस और मुंहासों की परेशानी पैदा हो सकत है। त्वचा विशेषज्ञ के मुताबिक होली के दिन स्किन को रंगों से बचाने के लिए स्किनकेयर रूटीन को अपनाना बेहद जरूरी है। हम आपको कुछ टिप्स बताते हैं जिनका पालन आप होली खेलने से पहले और बाद में जरूर करें। इन टिप्स की मदद से आप होली के रंगों को आसानी से स्किन से उतार सकती हैं और उनसे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होगा।

होली खेलने से पहले चेहरे की करें बर्फ से मसाज:

आप जानते हैं कि होली खेलने से पहले स्किन की बर्फ से मसाज करने से स्किन पर करामाती असर दिखता है। बर्फ के टुकड़े का उपयोग होली खेलने से पहले चेहरे पर करने से स्किन पर खुले हुए स्किन पोर्स कम हो जाते हैं। होली खेलने से पहले आप चेहरे पर कम से कम 15 मिनट के लिए बर्फ के टुकड़े से मसाज करें। बर्फ की मसाज करने से हानिकारक रासायनिक रंग आपकी स्किन में प्रवेश नहीं करेंगे और मुंहासों से भी निजात मिलेगी।

सनस्क्रीन लगाना नही भूलें:

हर किसी को बाहर होली खेलना अच्छा लगता है। दिन में धूप में होली खेलने से स्किन को सूरज की किरणों से नुकसान पहुंच सकता है इसलिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें। लगातार सूरज की किरणें,रंग और पानी के संपर्क में रहने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे महौल से स्किन की नमी दूर हो जाती है और स्किन ड्राई होने लगती है। एक्सपर्ट के मुताबिक आप एसपीएफ़ 50 का सनस्क्रीन इस्तेमाल करें।

स्किन और बालों पर तेल जरूर लगाएं:

होली के दिन न केवल अपने बालों पर ऑयल लगाएं बल्कि शरीर पर भी तेल लगाएं।तेल लगाने से रंग आसानी से निकल जाता है और स्किन के अंदर तक नहीं पहुंचता। तेल लगाने से स्किन पर एलर्जी और मुंहासे को दूर रखने में मदद मिलती है। आप स्किन और बालों पर नारियल या बादाम का तेल लगा सकते हैं।

लिप बाम जरूर लगाएं:

लोग अक्सर चेहरे का ख्याल रखते हैं और होठों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, ऐसा बिल्कुल न करें। होली खेलने से पहले होंठों पर लिप बाम जरूर लगाएं। प्राकृतिक लिप बाम आपके होठों में नमी लाती हैं और हानिकारक रंगों को आपके होठों की दरारों में जमने से रोकेगा। लिप बाम होंठों को मुलायम और कोमल बनाए रखेगा।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 03-03-2023 at 04:30 IST
अपडेट