डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिनके मरीजों को ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर सुबह सबसे ज्यादा बढ़ती है। मनुष्य में सर्केडियम रिदम के मुताबिक सुबह डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर का स्तर ज्यादा हाई रहता है। रात में 7-8 घंटे के आराम के बाद सुबह ब्लड शुगर का स्तर बढ़ने लगता है। रात भर और सोते समय ब्लड शुगर के स्तर में उतार-चढ़ाव होना आम बात है। ब्लड शुगर के स्तर को कंट्रोल करने के लिए रात में सही नींद लेना बहुत जरूरी है। लेकिन लोगों का गैजेट्स से लगाव बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से देर रात तक जागने की आदत बन गई है।
रात की कम नींद का सीधा असर ब्लड शुगर पर पड़ता है। कम नींद ना सिर्फ ब्लड शुगर के स्तर को बढ़ाती है बल्कि मोटापा भी बढ़ती है। डायबिटीज के मरीजों के लिए दोनों स्थितियां खराब है। ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए रात की 7-8 घंटे की नीद बेहद जरूरी है।
डायबिटीज के मरीजों के लिए ब्लड शुगर बढ़ने से कई बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इसलिए ब्लड शुगर को कंट्रोल करना जरूरी है। डायबिटीज के मरीज बॉडी को एक्टिव रखें, डाइट का ध्यान रखें और रात में पूरी नींद लें। एक्सपर्ट के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों के लिए रात की नींद बेहद जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि रात की नींद कैसे ब्लड शुगर को प्रभावित करती है।
नींद कैसे ब्लड शुगर के स्तर को प्रभावित करती है:
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक स्पर्श अस्पताल के कंसल्टेंट इंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ श्याम सुंदर सी एम ने बताया है कि डायबिटीज के मरीजों की ब्लड शुगर कॉर्टिसोल हार्मोन के ज्यादा सक्रिय रहने से सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक ज्यादा रहती है और बाद में धीरे धीरे घटने लगती है। रात में अगर पर्याप्त नींद नहीं ली जाए तो तनाव बढ़ने लगता है जिससे ब्लड शुगर का स्तर हाई होने लगता है। सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच में शुगर लेवल बढ़ने से बीमारियों का जोखिम ज्यादा रहता है।
डायबिटीज के मरीज सुकून की नींद सोने के लिए इन नुस्खों को अपनाएं:
- मेदांता अस्पताल के बाल चिकित्सा एंडोक्रिनोलॉजी के सलाहकार डॉ लोकेश शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोने से कुछ घंटे पहले स्क्रीन से दूर रहें ताकि आपको रात में सुकून की नींद आएं।
- सोने से ठीक पहले पानी पीने से बचें। सोने से पहले आप पानी पीएंगे तो रात में बार-बार यूरिन डिस्चार्ज करने के लिए जागना पड़ेगा।
- सोने से पहले अपना मोबाइल बंद रखें। रात को सोने के बाद आपको फोन की जरूरत नहीं होती इसलिए रात को फोन बंद रखें। रात में मैसेज और कॉल करने से आपकी नींद खराब हो सकती है।
- सोने और उठने का एक नियमित शेड्यूल बनाएं। समय पर जागे और समय पर सोए परेशानी कम होगी।
डायबिटीज के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए और पढ़ें:
Diabetes Diet: डायबिटीज मरीज ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कौन से तेल से परहेज करें और किन ऑयल का सेवन करें, एक्सपर्ट से जानिए
डायबिटीज में सफेद-ब्राउन चावल को लेकर क्यों हैं इतना कंफ्यूजन? डॉक्टर से समझ लें पूरा निचोड़,A से Z तक मिलेगी जानकारी