‘अंगूरी भाभी’ को बचपन से था एक्टिंग का शौक, लेकिन शादी के बाद मिला मौका, 10 साल की बेटी की हैं मां, अब कुछ ऐसी है लाइफस्टाइल
Angoori Bhabhi aka Shubhangi Atre Lifestyle: पिछले चार सालों से अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी से अपने करियर की शुरुआत की थी

Angoori Bhabhi aka Shubhangi Atre Lifestyle: ‘भाभीजी घर पर हैं’ लगभग हर घर में देखा जाने वाला टीवी का एक पॉपुलर शो है। इस कॉमेडी धारावाहिक में वैसे तो सभी कलाकार एक पर एक हैं, लेकिन अंगूरी भाभी के बात करने का टोन, खासकर ‘सही पकड़े हैं’ लोगों की जुबान पर रच बस गया है। यूं तो अंगूरी भाभी यानि कि शुभांगी अत्रे ने इससे पहले भी कई सीरियल्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है लेकिन ‘भाभीजी घर पर हैं’ ने उन्हें एक नई ऊंचाई दी है। रील लाइफ में देसी अवतार में नजर आने वाली शुभांगी असल जिंदगी में काफी बोल्ड और ग्लैमरस हैं। यही नहीं, उनकी एक दस साल की बेटी भी है। आइए जानते हैं कैसी है सीरियल की अंगूरी भाभी यानि कि शुभांगी की लाइफ-
शादीशुदा हैं शुभांगी: 16 साल पहले जून के महीने में शुभांगी पीयूष पुरे के साथ परिणय सूत्र में बंधी थीं। वो बताती हैं कि “हम दोनों साथ में बड़े हुए हैं और एक-दूसरे को 10वीं क्लास से जानते हैं।” बता दें कि शुभांगी और पीयूष की एक 13 साल की बेटी आशी भी है। उन्होंने कहा कि मेरे अब तक के सफर में मेरे पति पीयूष पुरे ने काफी मदद की है। वो आगे कहती हैं कि जब उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था तब उनकी बेटी सिर्फ 2 साल की थी। ऐसे समय में उनके पति ने उनका बहुत साथ दिया। शुरुआत के 2-3 साल बेहद उतार-चढ़ाव के थे लेकिन उनका परिवार उनकी ताकत बना रहा। अगर कभी आउटडोर शूटिंग के लिए उन्हें 15 दिनों के लिए बाहर भी जाना पड़ता था, तब भी उन्हें कभी आशी की चिंता नहीं होती थी क्योंकि वो अपने पापा के साथ होती थी।
खाली समय में ये करना है पसंद: बता दें कि शुभांगी का ससुराल इंदौर में है और ननिहाल भोपाल में। उनका बचपन भोपाल में ही बीता है। वो बताती हैं कि भोपाल में मेरा मायका है। मेरी दीदी भी रहती हैं। इसलिए अक्सर वहां जाना होता है। बहुत खूबसूरत शहर है-भोपाल। जब-जब वो परेशान होती हैं या सुकून के लिए शुभांगी भोपाल पहुंच जाती हैं। इसके अलावा, अपने खाली समय में शुभांगी मूवीज देखना, किताबें पढ़ना और खाना बनाना पसंद करती हैं। वहीं, अपने पति पीयूष और बेटी आशी के साथ तंबोला, कार्ड्स और हाऊजी खेलना भी उनका मनपसंद काम है। टिकटॉक और सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव इस एक्टर के 2.5 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। शुभांगी के बनाए हुए वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं।
इससे मिली पहचान: पिछले चार सालों से अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी ने एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी से अपने करियर की शुरुआत की थी। पर उन्हें पहचान मिली इसी बैनर तले बनी धारावाहिक कस्तूरी से। इसके अलावा, शुभांगी ने दो हंसों का जोड़ा, पवित्र रिश्ता और चिड़िया घर जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।