होली का त्योहार बिना रंगों में रंगे अधूरा है। होली के दिन अगर एक-दूसरे पर गुलाल नहीं लगाया जाए तो होली का मज़ा ही नहीं आता। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी स्किन बेहद सेंसिटिव होती है जिसकी वजह से वो होली के दिन रंगों से खेलने से डरते हैं। कुछ लोगों को होली के रंगों और गुलाल से स्किन पर एलर्जी होने लगती है। आप जानते हैं कि होली के रंगों से स्किन में एलर्जी होने का सबसे बड़ा कारण क्या है?
सस्ते रंग,रंगों में कांच के टुकड़ों की मिलावट,अभ्रक और एसिड जैसे हानिकारक तत्व स्किन में एलर्जी का कारण बनते हैं। इन मिलावटी रंगों से होली खेलने पर स्किन में एलर्जी होने लगती है। कई बार स्किन पर इन रंगों का प्रभाव इतना गंभीर हो जाता है कि स्किन पर डर्मेटाइटिस और एक्जिमा जैसी परेशानी होने लगती है।
होली के दिन आप भी एलर्जी की वजह से होली खेलने से डरते हैं तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं। कुछ खास टिप्स को अपनाकर आप बहुत आसानी से स्किन एलर्जी से बच सकते हैं और होली के रंगों से एक-दूसरे को रंग सकते हैं।
होली खेलने से पहले स्किन पर करें घी से मसाज:
होली के रंगों से एलर्जी है तो होली खेलने से पहले स्किन पर घी से मसाज करें। घी से मसाज करने से रंगों में मौजूद कैमिकल स्किन पर असर नहीं करेगा और स्किन पर एलर्जी नहीं होगी।
दही और बेसन से स्किन पर करें मसाज:
स्किन पर एलर्जी से परेशान रहते हैं तो दही और बेसन से करें स्किन पर मसाज। होली खेलने के बाद दही और बेसन का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन से रंग आसानी से निकल जाते हैं और स्किन को पोषण भी मिलता है। केमिकल बेस रंग स्किन को रूखा और बेजान बना देते हैं ऐसे में दही और बेसन का इस्तेमाल स्किन में निखार लाता है।
एलोवेरा जेल से करें मसाज:
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक औषधीय गुणों से भरपूर ऐलोवेरा जेल का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन से कलर आसानी से निकल जाते हैं और स्किन पर केमिकल का असर भी नहीं होता है। स्किन की एलर्जी से बचाने के लिए एलोवेरा जेल बेहद फायदेमंद है। इस जेल को आप चेहरे पर होली खेलने से पहले भी लगा सकते हैं।
नीम की पत्तियों से करें मसाज:
केमिकल बेस रंगों से स्किन पर एलर्जी हो जाती है तो आप नीम की पत्तियों का पाउडर बनाकर उससे स्किन की मसाज करें। औषधीय गुणों से भरपूर नीम में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी मौजूद होती है जो स्किन की समस्याओं से निजात दिलाने में असरदार है।
नीम में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी भी होती हैं,जो पिंपल्स और एक्ने को रोकने और पोर्स को संक्रमण से बचाने में मदद करती हैं। स्किन पर रंगों के असर को कम करना चाहते हैं तो नीम की पत्तियों को पीसकर बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर स्किन पर लगाएं स्किन में निखार आएगा, साथ ही स्किन हेल्दी भी रहेगी।