scorecardresearch

इन हर्ब्स को मिलाकर बनाएं कमाल का नेचुरल कलर, बाल हो जाएंगे बचपन की तरह कालें, जानिए कैसे

शरीर में मेलेनिन कम बनने से और बालों में प्राकृतिक हाइड्रोजन पैराक्साइड जमा होने से बाल सफेद हो जाते हैं।

White Hair, Fashion Beauty, Mehendi, Black Hair,
बालों को काला करने के लिए आप नेचुरल हर्ब्स को मिक्स करके पेस्ट तैयार करें जिससे बाल काले रहेंगे और बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा। photo-freepik

खराब डाइट,बिगड़ते लाइफस्टाइल,बढ़ते प्रदूषण और तनाव का असर सिर्फ हमारी सेहत पर ही नहीं पड़ता बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है। कुछ लोग तनाव में ज्यादा रहते है जिसकी वजह से उनके बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। आमतौर पर 40 साल के बाद बालों का सफेद होना एक नॉर्मल प्रोसेस है लेकिन कुछ युवा ऐसे हैं जिनके बाल 20-25 साल की उम्र में ही सफेद होने लगते हैं। जेनेटिक कारणों की वजह से भी कई मामलों में बाल सफेद होने लगते हैं।

बाल सफेद होने के लिए मेलेनिन भी जिम्मेदार है। मेलेनिनन एक पिंगमेंट है जो आंख,बाल और स्किन के रंग में चमक लाता है। जब शरीर में मेलेनिन कम बनने लगता है तो बालों का रंग सफेद होने लगता है। इसके अलावा कई बार बालों में प्राकृतिक हाइड्रोजन पैराक्साइड भी जमा होने लगता है जिसकी वजह से बाल सफेद हो जाते हैं। आप भी कम उम्र में सफेद बालों से परेशान हैं तो नेचुरल कलर का इस्तेमाल करें। नेचुरल हेयर डाई लगाने से बालों पर उसका कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखता। बाल नेचुरल तरीके से काले और खूबसूरत दिखते हैं। आइए जानते हैं कि बालों को कैसे घर में ही नेचुरल तरीके से कलर करें।

कॉफी से करें बालों को काला:

कॉफी का सेवन सिर्फ पीने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि बालों को कलर करने के लिए भी किया जाता है। सफेद बालों को काला करने के लिए कॉफी बेहद असरदार है। बालों को कलर करने के लिए कॉफी का इस्तेमाल मेहंदी के साथ करें। सबसे पहले आप एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच कॉफी का पाउडर डालें और उसे उबालें। कॉफी का पानी ठंडा कर लें और उसे मेहंदी के साथ मिक्स कर लें।

इस पेस्ट को कुछ देर रख दें ताकि मेहंदी और कॉफी अच्छे से रंग छोड़ने लगे। इस मेहंदी के पेस्ट को 1 से दो घंटे तक बालों पर लगाएं। दो घंटे बाद बालों को अच्छे से वॉश कर लें। मेहंदी और कॉफी का पेस्ट सफेद बालों को काला करेगा और इसका बालों पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।

हर्बल मेहंदी से करें बालों को काला:

बालों को काला करने के लिए कुछ हर्ब्स को एक साथ मिक्स करके उसका पाउडर बनाएं और बालों पर लगाएं आपके बाल नेचुरल तरीके से ब्लैक रहेंगे। इस हर्ब्स से बालों को काला करने के लिए आप एक चम्मच त्रिफला का चुर्ण लें, दो चम्मच ब्लैक टी और आधा चम्मच कत्था जिसका सेवन पान में किया जाता है। एक चम्मच आंवला पाउडर, अखरोटी की छाल का एक टुकड़ा,छोटा चम्मच नील, एक छोटा चम्मच स्ट्रांग कॉफी,एक छोटा चम्मच ब्राह्मी पाउडर लें।

इन सभी हर्ब्स को एक लीटर पानी में भिगो दें और उसके बाद हल्की आंच पर पकाएं। इस पानी को ठंडा करके बालों पर लगाएं। आप चाहें तो इसे एयर टाइट बोतल में स्टोर कर सकते हैं। बालों में इस पेस्ट को एक घंटे लगाएं फिर शैंपू कर लें आपके बाल नेचुरल तरीके से काले रहेंगे।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 11:30 IST
अपडेट