टैनिंग सूरज की किरणों से होने वाली परेशानी है जो हर मौसम में परेशान करती है। टैनिंग होने पर स्किन पर पिग्मेंटेशन की समस्या भी दिखने लगती है। स्किन में मेलेनिन बढ़ जाता है जिससे स्किन का रंग डार्क या काला पड़ने लगता है। सर्दी में लोग ज्यादा समय तक धूप में बैठते हैं जिससे स्किन पर टैनिंग की समस्या बढ़ने लगती है। टैनिंग को रिमूव करने लिए अक्सर महिलाएं पार्लर जाकर स्किन केयर ट्रीटमेंट कराती है जिसमें वक्त और पैसा दोनों लगता है।
सूरज की हानिकारक किरणों के अलावा टैनिंग की समस्या उम्र बढ़ने पर और सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करने से भी होती है। टैनिक की परेशानी सिर्फ चेहरे की स्किन पर ही नहीं दिखती बल्कि हाथ-पैरों पर भी ये परेशानी होती है। स्किन पर टैनिंग बढ़ने से हाथ-पैर और स्किन पर निशान दिखने लगते हैं। स्किन पर काले और लाल रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं।
स्किन टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खें बेहद असरदार साबित होते हैं। कुछ नुस्खों को अपनाकर आप असरदार तरीके से घर में ही टैनिंग को रिमूव कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि स्किन से टैनिंग रिमूव करने के लिए आप कौन-कौन से मास्क घर में लगा सकते हैं।
नींबू और चीनी से करें टैनिंग रिमूव:
स्किन की टैनिंग रिमूव करने के लिए आप नींबू और चीनी से स्किन को एक्सफोलिएट करें। नींबू और चीनी का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन से डेड सेल्स और टैनिंग रिमूव होगी। नींबू में मौजूद अम्लीय तत्व स्किन में मौजूद मेलेनिन को कम करेगा और स्किन की रंगत में निखार लाएगा।
आलू के साथ नींबू का करें इस्तेमाल टैनिंग होगी रिमूव:
टैनिंग रिमूव करने के लिए आलू का इस्तेमाल बेस्ट है। आलू में कैटेकोलेस नामक एक एंजाइम मौजूद होता है जो स्किन के रंग को हल्का करने में मदद करता है। आलू के साथ नींबू मिलाकर इस्तेमाल करने से हाथ-पैरों की टैनिंग रिमूव होगी और स्किन का कालापन दूर होगा।
टैनिंग दूर करने के लिए दही और हल्दी का पैक लगाएं:
दही और हल्दी का स्किन पर इस्तेमाल करने से स्किन की ड्राईनेस दूर होती है और स्किन में निखार आता है। स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए दही और हल्दी टॉनिक की तरह असर करती है। ये पैक स्किन से टैनिंग को रिमूव करेगा और स्किन का कालापन भी कम करेगा। आप स्किन पर इस नैचुरल पैक को लगाएं।