घी सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि आपकी स्किन में निखार भी लाता है। दरअसल, देसी घी आपके स्किन, बाल, हेल्थ के लिहाज से काफी असरदार है। लेकिन देशी घी के सौन्दर्य फायदे कम ही लोग जानते हैं। जी हां , देशी घी के प्रयोग से आपकी त्वचा ना सिर्फ कोमल व खूबसूरत बनती है बल्कि इसमें चमक भी आती है।
कई लोग चेहरे पर घी का इस्तेमाल करने का तरीका नहीं जानते हैं इस वजह से घी के फायदों से अनजान रह जाते हैं। इसके लिए आपको बस हर रोज घी से मसाज करनी है। कुछ ही दिनों में आपको फर्क अपनेआप नजर आने लगा। आइए जानें किस तरह देशी घी त्वचा को खूबसूरत बनाता है।
स्किन के लिए घी में मिलाकर लगाए हल्दी
घी में कई प्रकार के वाइटल फैटी एसिड्स होते हैं जो रूखी मुरझाई त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं और उसे नमी प्रदान करते हैं। इससे स्किन मुलायम भी बनती है और स्किन पर बराबर हाइड्रेशन भी रहता है। इसके अलावा आयुर्वेद में स्किन पर घी लगाने को अच्छा माना गया है। ह मुंहासों को कम करने में भी असरदार है।
चेहरे पर कैसे लगाएं
इसे चेहरे पर लगाने का एक सही तरीका है। एक चम्मच हल्दी को 2 चम्मच घी में मिलाएं और इससे चेहरे की मालिश करें। इसे चेहरे पर लगभग 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरा अच्छे से धो लें। हल्दी के औषधीय गुण आपकी त्वचा से झाइयों, काले धब्बों, पिग्मेंटेशन और डार्क सर्कल्स को दूर करने में असरदार साबित होते हैं।
घी से कैसे बनाएं फेस पैक
इसके अलावा घी से फेस पैक भी बनाया जा सकता है। स पैक बनाने के लिए एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच भरकर घी और 2 चम्मच बेसन मिलाएं। इसमें आप एक चुटकीभर हल्दी भी मिला सकते हैं। पैक लगाने से पहले सुनिश्चित कर लें कि चेहरा अच्छे से सूखा हो। स फेस पैक को चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। अच्छे परिणाम पाने के लिए इसे हफ्ते में 3 बार लगाया जा सकता है। इससे आपकी त्वचा खिल उठेगी।
होठों के लिए भी असरदार है घी और हल्दी
चेहरे के साथ ही आप घी और हल्दी को मिलाकर फटे होठों पर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा रोज रात के समय होंठों पर घी लगाकर सोने से होंठ मुलायम और कोमल बनते हैं। आप रोजाना अपने होंठों पर घी का लिप बाम की तरह प्रयोग कर सकते हैं।