न्यू ईयर में चाहते हैं ग्लोईंग स्किन तो इस्तेमाल करें होममेड फेस मास्क, जानें कैसे करें यूज
Skincare Tips: स्किन के लिए फेस मास्क न केवल निखार लाने में कारगर है, बल्कि ये त्वचा को भरपूर पोषण देने का भी काम करता है

Tips for Glowing Skin: कोरोना वायरस के इस साल में लोगों का ज्यादातर समय घर पर ही बीता है। लॉकडाउन खुलने के बाद भी कई लोगों ने घर पर रहना ही उचित समझा। ऐसे में जो लोग पहले घंटों ब्यूटी पार्लर में समय बिताते थे, इस एक साल में उन्होंने भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपचारों का सहारा लिया। कुछ आसान से घरेलू उपायों से चेहरे की रंगत तो बेहतर होती ही है। साथ में, इनके इस्तेमाल से चेहरे पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है।
स्किन केयर प्रोडक्ट्स का प्रभाव चेहरे पर क्षणिक ही रहता है। जैसे ही आप इन उत्पादों का इस्तेमाल बंद करेंगे, स्किन प्रॉब्लम्स फिर से दस्तक देने लगेंगी। ऐसे में इनसे निजात पाने और चेहरे पर चमक लाने के लिए घरेलू उपायों को ही सबसे सफल माना जाता है। कुछ ही दिनों में साल 2021 दस्तक देने वाला है। नए साल में चेहरे पर अगर नया निखार पाना चाहते हैं तो इस्तेमाल करें घर पर बने इस फेस मास्क का –
गोल्डेन पील ऑफ मास्क के लिए इन सामग्रियों की होगी जरूरत: स्किन के लिए फेस मास्क न केवल निखार लाने में कारगर है, बल्कि ये त्वचा को भरपूर पोषण देने का भी काम करता है। इस गोल्डेन पील-ऑफ फेस मास्क को बनाने के लिए आपको जेलेटिन पाउडर, एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर की जरूरत होगी।
कैसे बनाएं: सबसे पहले जेलेटिन पाउडर को पिघला लें। अब एक बर्तन में एलोवेरा जेल डालें, अब इसमें एक चुटकी से ज्यादा हल्दी मिलाएं। फिर इसमें पिघला हुआ जेलेटिन डालें और सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं। आपको गोल्डेन पील-ऑफ मास्क बनकर तैयार है।
क्या है इस्तेमाल करने का तरीका: चेहरा जब हल्का डैम्प हो, उस वक्त इस मास्क को फेस पर लगाएं। 15 मिनट तक चेहरे पर इस मास्क को लगाए रखें, फिर जब ये पूरी तरह सूख जाए तो इसे उतार लें। उसके बाद चेहरा धोएं और अच्छे तरीके से मॉइश्चराइज करें।
क्या दी जाती है सलाह: स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके अलावा पिंपल्स की समस्या से परेशान लोग जेलेटिन पाउडर का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा विशेषज्ञों की सलाह लेनी चाहिए।