सोने के आधे घंटे पहले चेहरे पर लगाएं शहद, कुछ ही दिनों में आ जाएगा स्किन में ग्लो
Skincare Tips: सोने से पहले चेहरा धोना जरूरी है ये तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर शहद लगाने से भी फायदा हो सकता है

Skincare Tips: आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास अपनी स्किन की देखभाल के लिए उतना वक्त नहीं है। पर फिर भी हर कोई चाहता है कि उसकी त्वचा चमकती और निखरी हुई दिखाई दे। ऐसे में अपने चेहरे को आकर्षित बनाने के लिए लोग मार्केट में उपलब्ध ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, अपनी स्किन को अट्रैक्टिव बनाने के उद्देश्य से इस्तेमाल किए गए इन प्रोडक्ट्स के कारण कई बार सेंसेटिव चेहरा खराब भी हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन उत्पादों में मौजूद केमिकल्स से स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करके भी स्किन को डैमेज होने से बचाया जा सकता है। साथ ही, त्वचा पर निखार भी आता है। इन्हीं उपायों में से एक है शहद का इस्तेमाल, आइए जानते हैं-
सोने से पहले शहद लगाना: सोने से पहले चेहरा धोना जरूरी है ये तो ज्यादातर लोग जानते हैं, लेकिन फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर शहद लगाने के फायदे से भी आज परिचित हो जाइए। चेहरा धोने के बाद अच्छी मात्रा शहद लेकर फेस पर लगाकर आधे घंटे रखें। सोने के लिए जाने से पहले आप अपना चेहरा धो लें। शहद में क्लींजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो चेहरे पर निखार लाने में मदद करती हैं।
शहद और एलोवेरा: चमकदार त्वचा पाने की चाहत हर किसी को होती है, ऐसे में शहद और एलोवेरा का मिश्रण आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। सोने से पहले शहद और एलोवेरा को मिक्स करके रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगाएं। इसे रात भर ऐसे ही रहने दें और सुबह उठकर पानी से चेहरा धो लें। ये फॉर्मूला त्वचा पर निखार तो लाएगा ही, साथ में शहद और एलोवेरा में मौजूद तत्व स्किन को पोषण भी देंगे।
शहद और हल्दी: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए शहद और हल्दी भी मददगार है। इसके लिए आपको एक चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी पाउडर और आधा चम्मच चीनी की जरूरत होगी। इन तीनों चीजों को मिलाकर चेहरे की हल्के हाथों से मसाज करनी चाहिए। इससे चेहरे पर निखार आता है। इसके अलावा, सोने से पहले आधा चम्मच शहद में चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे की 5 -8 मिनट तक मसाज करने और फिर पानी से धो लेने से भी फायदा हो सकता है।