गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के अलावा ये कारण भी त्वचा को बनाती है ऑयली, जानिये कैसे पाएं निजात
Oily Skin Care Tips: ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स लगाने के बजाय प्राकृतिक उपाय अपनाएं।

Oily Skin Reasons: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने आप को फ्रेश और अट्रैक्टिव दिखाना हर कोई चाहता है। इसके लिए लोग घंटों पार्लर व सैलून का चक्कर भी लगाते हैं। पर कई बार चेहरे पर इस्तेमाल किये गए उत्पाद त्वचा को सूट नहीं करते। इस कारण स्किन संबंधी कई परेशानियां आपको अपनी चपेट में ले सकती है। पिंपल्स, मुंहासे और ऑयली स्किन जैसी कई समस्याएं गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से हो सकती हैं। मार्केट में तैलीय त्वचा से निपटने के लिए विभिन्न तरह की क्रीम मौजूद हैं, लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल फ़ायदेमंद नहीं हैं। इन उत्पादों को यूज करने के अलावा भी ऑयली स्किन के पीछे कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं –
जेनेटिकल: कई बार लोगों को तमाम कोशिशों के बावजूद ऑयली स्किन से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में आप अपने जीन्स को दोषी मान सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार अगर आपके परिवार में किसी को ऑयली स्किन की परेसानी है तो ये आपके लिए भी समस्या का सबब बन सकता है।
मौसम में बदलाव: गर्मी व बरसात के मौसम में पर्यावरण में नमी होती है जिस कारण स्किन में ज्यादा मात्रा में ऑयल का उत्पादन होता है। वहीं, ठंड के मौसम में त्वचा डिहाइड्रेट हो सकती है, ऐसे में मॉइश्चर को बैलेंस करने के लिए स्किन अधिक ऑयल प्रोड्यूस करता है। इससे बचाव के लिए स्किन को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है, इसलिए लोगों को मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाना चाहिए।
तनाव व दवाइयां: जब कोई व्यक्ति तनाव यानी कि स्ट्रेस में होता है, तो शरीर में एंड्रोजेन हार्मोन का उत्पादन ज्यादा मात्रा में होता है जिससे स्किन ऑयली हो जाती है। वहीं, कुछ दवाइयों से भी हार्मोनल इंबैलेंस होता है जिससे त्वचा प्रभावित होती है।
स्किन प्रोडक्ट्स का अधिक इस्तेमाल: चेहरे पर ग्लो फ्रेशनेस बरकरार रखने के लिए लोग ज्यादा मात्रा में ब्यूटी उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल बहुत हार्श होते हैं जो त्वचा को प्रभावित कर सकते हैं। इसके अलावा, ज्यादा मेकअप आपके पोर्स को बंद कर देते हैं जिसके कारण उनके स्किन पर ऑयल जमा हो जाते हैं। इसलिए यदि आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाने चाहते हैं कम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इससे छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करें।