Anant Ambani and Radhika Merchant Engagement: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों की 19 जनवरी को मुंबई में सगाई हुई है। सगाई में होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant)और अनंत अंबानी की सगाई का (engagement)का फर्स्ट लुक आउट हो गया है। होने वाली दुल्हन का शानदार लुक सामने आया है।
सगाई में राधिका मर्चेंट किसी अपसरा से कम नहीं दिख रही। सगाई में उनकी खास ड्रेस और मेकअप बहुत खूबसूरत दिखा। उन्होंने सगाई में डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला (Abu Jani Sandeep Khosla)का डिजाइन किया हुआ गोल्ड लहंगा पहना है।
हाल ही में अपनी प्री-इंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी के लिए, राधिका मर्चेंट ने गहरे गुलाबी रंग का लहंगा पहना जिसे डिजाइनर संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। ड्रेस के साथ मेकअप की बात करें तो पिंक ब्लशिंग, पिंक गाल, मैचिंग लिप्स और आईशैडो के साथ मेकअप को कंप्लीट किया।

सगाई में दुल्हन के साथ ही दुल्हे की बहन के लिबास ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दूल्हे की बहन- ईशा अंबानी ने मेहंदी समारोह में इम्ब्रोडरी पिंक सूट पहना जिसे अनुराधा वकिल (Anuradha Vakil)ने डिजाइन किया है। मेकअप आर्टिस्ट नम्रता सोनी ने मेचिंग मेकअप के साथ उनके लुक को कंप्लीट किया।

राधिका की ग्लोइंग स्किन और न्यूड लिप्स
अपने लहंगे के सुनहरे रंग से मैच करने के लिए, राधिका मर्चेंट ने एक शानदार कॉकटेल ग्लैमर लुक चुना। न्यूड मेकअप बेस के साथ, हाइलाइट किए गए चीकबोन्स, ब्राउन लिप्स (brown lips)और मस्कारा (mascara)हैवी लैशेज के साथ ब्राइडल लुक कंप्लीट किया। सगाई में राधिका के चेहरे की चमक उनकी खुशी को साफ ज़ाहिर कर रही है।
बालों में डायमंड हेयर चेन भी रही खास
राधिका में सगाई के जोड़ों में गोल्डन लहंगे के साथ हाफ-अप और हाफ-डाउन हेयरस्टाइल बनाया है। बालों में झुमके के साथ डायमंड हेयर चेन को बांधा है। राधिका मर्चेंट ने अपने लुक के लिए कॉकटेल ग्लैमर (cocktail glamour)का तड़का लगाया।

राधिका की मांग के टीके ने उनके चेहरे को और भी ज्यादा आकर्षित और खूबसूरत लुक दिया। आपको बता दें कि इससे पहले 29 दिसंबर को अनंत अंबानी का राधिका से रोका हुआ था। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था।