दिनभर में धूल-मिट्टी और प्रदूषण के संपर्क में आने के कारण चेहरे पर गंदगी जमा होने लगती है। गर्मी के मौसम में स्किन में गंदगी ज्यादा जमा होती है। इस मौसम में स्किन से ऑयल ज्यादा निकलता है और पसीना भी ज्यादा आता है जिससे स्किन में ये ऑयल जमा होने लगता है। स्किन से निकलने वाल ऑयल और पसीन स्किन पोर्स में जमा होने लगता है जिससे स्किन पर कील मुहांसों की परेशानी होने लगती है।
बदलते मौसम में आप भी चेहरे पर कील मुहांसे और गंदगी महसूस कर रही हैं तो चेहरे पर नैचुरल क्लींजर का इस्तेमाल करें स्किन की अंदर तक सफाई होगी। नैचुरल क्लीनजर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और स्किन ग्लो भी करेगी। हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर एक ऐसा मसाला है जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से स्किन में मौजूद गंदगी को बाहर निकाल सकते हैं। हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक हल्दी का इस्तेमाल स्किन पर टॉनिक की तरह असर करता है। आइए जानते हैं हल्दी स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है और उसका क्लींजर घर में कैसे तैयार करें।
हल्दी के स्किन के लिए फायदे:
स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल सालों से होता जा रहा है। हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट,एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो स्किन की रेडनेस को दूर करते हैं और स्किन को कूल बनाते हैं। हल्दी का इस्तेमाल स्किन पर करने से दाग-धब्बों से निजात मिलती है और स्किन में चमक आती है। स्किन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल बेहद असरदार साबित होता है।
हल्दी के साथ दूध मिलाकर करें क्लींजर तैयार:
हल्दी के साथ अगर दूध को मिलाकर इस्तेमाल किया जाए तो ये बेहतरीन क्लींजर का काम करता है। हल्दी और दूध का क्लींजर स्किन की गहराई से सफाई करता है और स्किन के दाग-धब्बे भी दूर करता है। इस क्लींजर को बनाने के लिए 2-3 चम्मच दूध लें और उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें।
कुछ देर मसाज करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें फिर ठंडे पानी से चेहरे के वॉश कर लें। हल्दी और दूध का क्लींजर स्किन की गंदगी को दूर करेगा और स्किन में निखार लाएगा। फ्री रेडिकल्स से छुटकारा पाने में ये क्लींजर बेहद असरदार साबित होता है।