Peppermint Oil For Hair:पेपरमिंट ऑयल पुदीने के पौधे से लिया जाने वाला एसेंशियल ऑयल (essential oil)है। यह तेल पुदीने के फूल और पत्तियों से निकालकर बनाया जाता है। इस तेल में मौजूद मिथनोल (methanol)कूलिंग इफेक्ट देता है। इस तेल का बालों पर इस्तेमाल करने से बाल हेल्दी और लम्बे रहते हैं। जिन लोगों को हेयर फॉल (hair fall)की परेशानी है वो इस तेल का इस्तेमाल करें। बालों पर इस तेल को लगाने से कई फायदे मिलते हैं। पुदीने का तेल स्किन की खुजली को दूर करता है और स्किन को कूल रखता है। जिन लोगों की हेयर ग्रोथ रुक गई है वो इस तेल को बालों पर लगाएं।
हेल्थलाइन के मुताबिक पेपरमिंट ऑयल (peppermint oil)एक एसेंशियल ऑयल है जिसमें एंटी-माइक्रोबियल और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इस तेल को बालों में लगाने से ये तेल बालों के रोम में पहुंचता है और ब्लड सर्कुलेशन (blood circulation) को ठीक करता है। आप भी हेयर फॉल (hair fall)से परेशान है तो पेपरमिंट ऑयल को अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस तेल से बालों को कौन से फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल कैसे करें।
बालों के लिए पिपरमेंट ऑयल के फायदे: (benefits of pepper oil for hair)
एंटीमाइक्रोबियल और एंटी इन्फ्लामेटरी गुणों से भरपूर इस तेल में सूजन और दर्द को दूर करने के गुण मौजूद होते हैं। इस तेल से स्कैल्प की मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और बालों से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। इस ऑयल में मेंथॉल मौजूद होता है जो स्कैल्प को ठंडा रखता है।
इससे सिर की मसाज करने से सिर दर्द (Headache)से छुटकारा मिलता है। ड्राई हेयर से परेशान लोग इस तेल से मसाज करें आपको फायदा होगा। पिपरमेंट ऑयल को बालों में लगाने से ब्लड वैसल्स को चौड़ा करने में मदद मिलती है। ये हेयर फॉल से बचाव करता है और बालों को मजबूत बनाता है।
पेपरमिंट ऑयल का कैसे करें इस्तेमाल: (How to use peppermint oil)
इस तेल का बालों पर इस्तेमाल करने के लिए आप दो से तीन चम्मच पेपरमिंट ऑयल लें और उसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। इस तेल को अच्छे से मिक्स करके आप इससे स्कैल्प पर मसाज करें। मसाज करने के बाद तेल को स्कैल्प पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर शैंपू करें आपके बालों को फायदा होगा।