scorecardresearch

रातों-रात ब्लड शुगर को कम कर सकता है ये आयुर्वेदिक नुस्खा, सोने से पहले करें ये काम

यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जो नैचुरल तरीके से ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है। जानिए कैसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल

Aak For Diabetes। डायबिटीज आक के पत्ते
आक के पौधे में पाए जाने वाले गुण ब्लड शुगर को कम करने में मदद करते हैं। जानिए कैसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल (Freepik)

Aak Leaf For Blood Sugar: डायबिटीज (Diabetes) एक क्रोनिक बीमारी है, जो  व्यक्ति के पूरे शरीर को प्रभावित करता है। जब व्यक्ति के  शरीर में मौजूद अग्न्याशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन करने में असमर्थ होता है या फिर शरीर में मौजूद इंसुलिन को ठीक ढंग से प्रयोग नहीं कर पा रहे है, तो ब्लड शुगर बढ़ने की समस्या हो जाती है। मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसे जड़ से खत्म नहीं किया जा सकता है, बल्कि इसे दवाओं, औषधियों या अन्य नुस्खों के द्वारा बस कंट्रोल किया जा सकता है। आमतौर पर डायबिटीज दो तरह की होती है पहली टाइप 1 और दूसरी टाइप 2।

डायबिटीज एक ऐसी समस्या है  जिसे समय रहते नियंत्रित करना बेहद जरूरी है, क्योंकि शरीर में बढ़ा हुआ शुगर स्किन, दिल, आंखों, किडनी, लीवर आदि पर बुरा असर डालता है। हाई ब्लड शुगर के कारण हार्ट अटैक, स्ट्रोक तक आ सकता है।

ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए कई तरह की जड़ी-बूटी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप चाहे तो आक को  इस्तेमाल करके डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं। आक के पौधे को मदार, अकवन. अकोड़ा या फिर अकोवा जैसे नामों से जानते हैं।

aak for diabetes, how to control blood sugar aak leaves
ब्लड शुगर कंट्रोल करेंगे आक के पत्ते

ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए ऐसे करें आक के पत्तों का इस्तेमाल

आक के पत्ते को तलवे में लगाने से काफी हद तक ब्लड शुगर कंट्रोल हो सकता है। रात को सोने से पहले आक के पत्तों को लेकर साफ कर लें। इसके बाद पैरों के नीचे यानी तलवे पर रख दें। चिकना वाला साइड अंदर की ओर रखें। इसके बाद मोजा पहन लें। रातभर लगा रहने के बाद सुबह इसे हटा लें। पहले दिन से ही फर्क नजर आने लगेगा। इस नुस्खे को आप रोजाना भी कर सकते हैं।  

डायबिटीज कैसे कंट्रोल करेगा आक का पत्ता

आक के पेड़ में भरपूर मात्रा में एंटीडिसेंट्रिक, एन्टी-सिफिलिटिक, एंटी-रूमेटिक, एंटीफंगल  जैसे गुण पाए जाते हैं, जो ब्लड शुगर कंट्रोल करने के साथ-साथ अस्थमा, बवासीर, एड़ी में दर्द, दांत के दर्द सहित रोगों को ठीक करने में मदद कर सकता है।

ध्यान रखें ये बात- आक के पौधे को जहरीला पौधा माना जाता है। अगर आप आक के पत्ते को तोड़ रहे हैं, तो थोड़ा सावधानी बरतें क्योंकि इससे निकलने वाला दूध आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए आ के पत्तों को तोड़ते समय आंख, मुंह को बचाकर रखें। इस्तेमाल करने के बाद तुरंत हाथ धोएं।  

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकरी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

पढें जीवन-शैली (Lifestyle News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 15:10 IST
अपडेट