Zimbabwe vs Pakistan, 5th ODI: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5-0 से जीती वनडे सीरीज
Zimbabwe vs Pakistan, 5th ODI: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 4 विकेट खोकर 233 रन ही बना सका।

Zimbabwe vs Pakistan, 5th ODI: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच बुलावायो में पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 जुलाई को खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने 131 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ पाकिस्तान ने 5 मैचों की सीरीज में जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ किया। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बनाए, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 4 विकेट खोकर 233 रन ही बना सका।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को इमाम उल हक और फखर जमां ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच फर्स्ट विकेट के लिए 168 रन की साझेदारी हुई। फखर जमां ने 83 गेंदों में 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 85 रन बनाए। वह वनडे में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वहीं इमाम उल हक ने 110 रन की पारी खेली। इनके पवेलियन लौटने के बाद बाबर आजम ने मोर्चा संभाला और 76 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से नाबाद 106 रन बनाए, जिसके दम टीम ने 365 रन का विशाल टारगेट रखा। विपक्षी टीम की ओर से क्रिस मोफू, टेन्डई चतारा, लियाम निकोलस रोचे और वेलिंगटन मासाकजदा को 1-1 सफलता हाथ लगी।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरुआत ठीक-ठाक रही। हेमिल्टन मासाकजदा (34) और तिनेशा (34) के बीच पहले विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद प्रिंस मैसवॉरे (39) और रेयान मर्रे (47) ने टीम को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन रनगति को दुरुस्त नहीं कर सके। पीटर मूर 44, जबकि एल्टन चिगुंबरा 25 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम निर्धारित 50 ओवर में 233 रन ही बना सकी। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज और हसन अली को 2-2 सफलता हाथ लगी।
Highlights
पाकिस्तान ने ये मैच 131 रन से जीत लिया है। इसी के साथ मेहमान टीम ने वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे को 5-0 से शिकस्त दी है।
जिम्बाब्वे ने 33 ओवर में 23 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। मर्रे 34, जबकि मूर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम को जीत के लिए 217 रन की जरूरत है।
जिम्बाब्वे ने 11 ओवरों में बगैर किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। मासाकजदा 20, जबकि तिनाशे 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम को जीत केलिए 39 ओवरों में 318 रन की जरूरत है।
जिम्बाब्वे बेहद संभलकर बल्लेबाजी कर रहा है। टीम ने 3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 8 रन बनाए हैं। मासाकजदा 5, जबकि तिनाशे 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
पाकिस्तान ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 364 रन बना लिए हैं। बाबर आजम 106 रन बनाकर नाबाद रहे। जिम्बाब्वे के लिए ये टारगेट बेहद विशाल है।
पाकिस्तान ने 316 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। आसिफ अली 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पाकिस्तान विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर है, जहां से जिम्बाब्वे का जीतना कठिन है।
पाकिस्तान को 245 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। इमाम उल हक 110 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके स्थान पर शोएब मलिक बल्लेबाजी के लिए आ चुके हैं। पाकिस्तान के पास यहां से 12 ओवर शेष हैं। पाकिस्तान 247/2 (38)
इमाम उल हक ने शतक पूरा कर लिया है। ये उनका नौवें वनडे मैच में चौथा शतक है। पाकिस्तान की स्थिति बेहद मजबूत है। टीम ने 35 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।
पाकिस्तान को 168 रन के स्कोर पर पहला झटका लग चुका है। फखर जमां 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फखर जमां वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। फिलहाल क्रीज पर बाबर आजम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। पाकिस्तान 179/1 (27)
जिम्बाब्वे पहली सफलता की तलाश में है। इमाम उल हक 68 और फखर जमां 75 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों की नजरें जम चुकी हैं। ऐसे में मेजबान टीम के लिए और भी मुश्किल खड़ी हो चुकी है। पाकिस्तान पहले चार मैच जीतकर सीरीज में 4-0 से लीड पर है। पाकिस्तान 157/0 (24)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 22 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 142 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम को इमाम उल हक और फखर जमां ने शानदार शुरुआत दिलाई है।