Zahid Mahmood Most run Conceded in a Inning:इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) ने अपना डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में ही जाहिद महमूद (Zahid Mahmood) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वो डेब्यू टेस्ट (Debut Test) मैच में सबसे ज्याद रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रावलपिंडी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में उन्होंने ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया। जाहिद महमूद की इकॉनमी इस दौरान 7.10 की रही।
पहले मुकाबले में बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड (Made an embarrassing record in the first match)
जाहिद महमूद का ये पहला ही टेस्ट मुकाबला था और उन्होंने विकेट तो जरूर लिए लेकिन रन भी काफी लुटा दिए। जाहिद महमूद ने 33 ओवरों में 235 रन खर्च कर दिए और इस तरह से डेब्यू टेस्ट मुकाबले में वो सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। इसके साथ ही वो एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाजों की श्रेणी में भी शामिल हो गए हैं। 34 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले लेग स्पिनर जाहिद महमूद की इंग्लिश बल्लेबाजों ने इतनी धुनाई की कि उनके नाम पहले ही टेस्ट में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड श्रीलंका के सूरज रणदीव के नाम था जिन्होंने 2010 में 222 रन खर्च किए थे। वहीं जेसन क्रेजा ने अपने डेब्यू मैच में भारत के खिलाफ 2010 में 215 रन दिए थे। ओमारी बैंक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 204 रन दिए थे। टेस्ट की एक पारी में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेस्ली फ्लिटवुड के नाम है। उन्होंने 1938 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट की एक पारी में 298 रन दिए थे।
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत (Pakistan’s strong start)
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 657 रन बनाए है। जिसमें इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली पारी में पाकिस्तान ने भी मजबूत शुरुआत कर दी है। दूसरे दिन के खत्म होने तक पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 181 रन बनाए। अब्दुल्लाह शफीक ने नाबाद 89 और इमाम उल हक ने नाबाद 90 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।