युजवेंद्र चहल की वाइफ के सिर चढ़ा हार्डी संधू की ‘तितलियां’ का क्रेज, धनश्री के Video को 1 घंटे में मिले 5 लाख व्यूज
वीडियो में धनश्री स्पोर्टी लुक में दिख रही हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहने हुए हैं। वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके डांस स्टेप के साथ-साथ उनकी स्टाइल, एक्सप्रेशंस और एनर्जी भी कमाल की दिख रही है।

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा डॉक्टर होने के साथ-साथ बहुत अच्छी कोरियोग्राफर भी हैं। उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाते रहते हैं। उनके लेटेस्ट डांस वीडियो ने तो लगता है पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। धनश्री वर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। उनके इस वीडियो को एक घंटे के भीतर ही 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। वहीं डेढ़ हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके थे।
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में अपने फैंस से सवाल भी किया। उन्होंने लिखा, ‘तो बताओ है ना इसमें Fire’. धनश्री ने वीडियो को फैंस से अपने दोस्तों को टैग करने की भी अपील की है। धनश्री के इस वीडियो पर उनके पति युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया है। चहल ने लिखा, ‘Wow, प्राउड ऑफ यू (तुम पर गर्व है)।’ चहल ने हार्ट वाली और किस करती हुई इमोजी भी पोस्ट की है। धनश्री वर्मा का ताजा डांस वीडियो पंजाबी इंडस्ट्री के सुपरहिट सिंगर हार्डी संधू के ‘तितलियां’ म्यूजिक एल्बम के गाने पर है।
गाने के बोल ‘ओ पता नहीं जी कौन सा नशा करता है, नशा करता है, यार मेरा पर हर एक से वफा करता है., छुप-छुप के बेवफाइयों वाले दिन चले गए, आंखों में आंखें डाल कर दगा करता है। मैं जाणदी तू मेरे नाल निभानी नहीं कोई, तेरी प्यास मिटावां मैं पानी नई कोई, मेरे सामने ही ताड़ता है और कुड़ियां, आंख लग शरम दा परदा…’ हैं।
वीडियो में धनश्री स्पोर्टी लुक में दिख रही हैं। उन्होंने स्पोर्ट्स शूज भी पहने हुए हैं। वह जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके डांस स्टेप के साथ-साथ उनकी स्टाइल, एक्सप्रेशंस और एनर्जी भी कमाल की दिख रही है।
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले धनश्री का एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था। उस वीडियो में धनश्री दुल्हन बनकर डांस करती दिख रही थीं। उस वीडियो को भी 6 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे। बता दें कि युजवेंद्र चहल ने पिछले साल दिसंबर में धनश्री वर्मा से शादी की थी। दोनों ने अपनी शादी से जुड़ी काफी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।