WWE सुपरस्टार द रॉक के Instagram पर हुए 20 करोड़ फॉलोवर, फुटबॉल टीम से निकाले जाने पर बने थे रेसलर
द रॉक ने बताया था, मुझे फिर से टीम ज्वाइन करने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने मना कर दिया। तब मेरे पिता ने कहा था कि मैं करियर की सबसे बड़ी गलती कर रहा हूं। हालांकि,वह मेरे लिए सबसे अच्छा साबित हुआ, क्योंकि फुटबॉल टीम से निकाले जाने के बाद ही मेरे जीवन में रेसलिंग आई।’

डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपर स्टार और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के इंस्टाग्राम फॉलोवर्स की संख्या 200 मिलियन (20 करोड़) के पार हो गई है। रेसलिंग की दुनिया में द रॉक के नाम से मशहूर ड्वेन जॉनसन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) रेसलर बन गए हैं। द रॉक ने 200 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने की खुशी इंस्टाग्राम पर जाहिर की है। उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है।
द रॉक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो के जरिए अपने सभी प्रशंसकों (फैंस) का शुक्रिया अदा किया है। साथ ही अपने सफर के बारे में भी कुछ बातें भी बताईं हैं। द रॉक इंस्टाग्राम पर अमेरिका में फॉलो किए जाने के मामले में नंबर वन (पुरुष) हैं। वे इंस्टाग्राम पर दुनिया भर में फॉलो किए जाने वाली अमेरिकी शख्सियतों (पुरुष) में पहले नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोवर युवेंटस के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं। रोनाल्डो के करीब 240 मिलियन फॉलोवर्स हैं। उनके बाद एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande) हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा में जन्मीं एरियाना के इंस्टाग्राम पर 203 मिलियन फॉलोवर हैं।
द रॉक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मुझे सच बोलने की जगह देने के लिए शुक्रिया। मैं वादा करता हूं कि हमेशा गरिमा, सम्मान, दया और कृतज्ञता के साथ अपना सच कहने की कोशिश करता रहूंगा। मेरे सच बोलने का ही असर है कि इंस्टाग्राम पर मेरे 200 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। सभी प्लेटफॉर्म्स को मिलाकर 300 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। में आधिकारिक तौर पर अमेरिका में सबसे अधिक फॉलो किया जाना वाला और दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किया जाने वाला अमेरिकी बन गया हूं। हालांकि, सबसे अहम यह है कि मैं घर पर नंबर वन पिता हूं।’
रेसलिंग की दुनिया से हॉलीवुड में एंट्री करने वाले ड्वेन जॉनसन अपनी अभिनय शैली और शानदार बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि, ड्वेन के बारे में यह कम लोग ही जानते होंगे कि वह डिप्रेशन के कारण रेसलर बने। ओप्रहा विनफ्रे के कार्यक्रम ‘ओन’ में दिए इंटरव्यू में ड्वेन ने यह खुद बताया था। द रॉक ने कहा था कि जब वह करीब 20 साल के थे, तब अमेरिकी फुटबॉल टीम कैलगरी स्टैम्पेडर्स की तरफ से खेलते थे। वह चार साल से खेल रहे थे, लेकिन अचानक एक दिन उन्हें टीम से निकाल दिया गया। इसके बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे।
द रॉक ने बताया था, ‘मेरे कोच ने छह सप्ताह बाद मुझसे फिर से टीम ज्वाइन करने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। तब मेरे पिता ने कहा था कि मैं करियर की सबसे बड़ी गलती कर रहा हूं। हालांकि, शायद वह मेरे लिए सबसे अच्छा साबित हुआ, क्योंकि फुटबॉल टीम से निकाले जाने के बाद ही मेरे जीवन में रेसलिंग आई।’ द रॉक के बॉलीवुड में ढेरों फैंस हैं। इनमें से एक नाम वरुण धवन का है। वरुण धवन द रॉक के लिए कई बार अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।