जिम में फोटो लेने पर भड़क गए WWE के सुपर स्टार रेंडी अॉर्टन, फैन का पकड़ लिया हाथ
अरकंकास के रहने वाले एंथनी मार्टिन ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ थे, जब उन्होंने द ट्रिम जिम में ऑर्टन को देखा।

WWE के सुपर स्टार रेसलर रेंडी अॉर्टन यूं तो विरोधी रेसलर्स को धूल चटाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कभी-कभी वह अपने फैन्स पर भी गुस्सा हो जाते हैं। एेसी ही वाकया एक जिम में हुआ, जहां रेंडी की एक तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे फैन्स से उनकी कहासुनी हो गई। इस बारे में उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी दी है। दरअसल हुआ यूं कि जिम में एक फैन रैंडी ऑर्टन के साथ तस्वीर लेना चाहता, लेकिन रेंडी इस बात से नाराज हो गए। अरकंकास के रहने वाले एंथनी मार्टिन ने बताया कि वो अपने दोस्तों के साथ थे, जब उन्होंने द ट्रिम जिम में ऑर्टन को देखा।
एनईए की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्टिन ने रेंडी ऑर्टन से फोटो के लिए कहा, लेकिन रेंडी ऑर्टन ने उनकी ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने हैडफोन लगाए हैं, उन्हें कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा। इसके बाद मार्टिन वहां से चले गए और रेंडी ऑर्टन की फोटो लेने लगे। इस बात से रेंडी ऑर्टन खफा हो गए। इस पूरे मामले पर एंथनी मार्टिन ने कहा, रेंडी ने मुझे फोटो लेते हुए देखा और मेरे पास आकर कहा कि तुम ये क्या कर रहे हो। मैंने तुम्हें फोटो लेने के लिए मना किया है ना, तुम पागल हो। रेंडी ऑर्टन की बात का जवाब देते हुए मार्टिन ने कहा, तुमने इतना कहा कि मुझे कुछ नहीं सुना दिया। इस मामले पर एंथनी के एक दोस्त ने कहा कि रेंडी ऑर्टन ने आकर एंथनी को हाथ पकड़ लिया था”।

रिपोर्ट के मुताबिक मार्टिन जोनेसबोरो का लोकल बिजनेस प्रोफेशनल हैं जोकि लोकल पॉलीटिक्स में भी हैं। मार्टिन को इस बात की जानकारी नहीं थी कि उनके लिए फोटो लेना अलाउड नहीं है। उसके बाद मार्टिन ने कहा, “अगर तुम चाहते हो तो मैं डिलीट कर सकता हूं। रेंडी ने कहा कि इसे जल्दी डिलीट करो। उन्होंने कहा कि जाओ और पिक्चर के मजे लो।
रेंडी अॉर्टन ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले 15 वर्षों से फैन्स की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा हूं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं ट्रेनिंग के पैसे देता हूं और हर सेट के बीच में फोटो नहीं ले सकता।
Apparently I hurt a fans feelings when I told him to F off at the gym yesterday. That's news? Been happening for 15 years. #getalife
— Randy Orton (@RandyOrton) January 18, 2017
I paid to train. In between every set, I can't take pics. He needs to suck it the F up and go to the gym to train not be a fan boy. https://t.co/I8rFn5N8qO
— Randy Orton (@RandyOrton) January 18, 2017