Mithali Raj in WPL: पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को महिला प्रीमियर लीग (WPL) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की टीम गुजरात जायंट्स (Gujarat Gaints) ने ‘मेंटोर’ और सलाहकार नियुक्त किया। महिला प्रीमियर लीग (WPL) का शुरुआती चरण इस साल मार्च-अप्रैल में आयोजित होगा।
महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालीं मिताली राज (Mithali Raj) ने पिछले साल सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और अपने 23 साल लंबे करियर का अंत किया। 40 साल की मिताली टीम की मेंटोर के तौर पर गुजरात में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने और खेल को जमीनी स्तर से बढ़ावा देने में भी मदद करेंगी।
अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी
हाल में महिला प्रीमियर लीग (WPL) की टीमों लिए हुई नीलामी में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी पांच टीमों में सबसे महंगी थी, जिसके लिए अडानी स्पोर्टलाइन ने 1289 करोड़ रुपये खर्च किए। मिताली राज (Mithali Raj) ने शनिवार को कहा, ‘‘महिला प्रीमियर लीग (WPL) का शुरुआती सत्र महिला क्रिकेट के लिए शानदार कदम है और अडानी ग्रुप का शामिल होना खेल के लिये काफी बढ़ावा देने वाला है।’’
महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी
मिताली राज (Mithali Raj) ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की इस शुरुआत से महिला क्रिकेट के विकास में मदद मिलेगी और युवा खिलाड़ी भी पेशेवर तौर पर क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित होंगी। मिताली राज (Mithali Raj) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो 232 वनडे मैच में 50.68 के औसत से 7805 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 64 अर्धशतक लगाए। इसके अलावा 89 टी20 में 37.52 के औसत से 2364 रन बनाए। वहीं 12 टेस्ट में 43.68 के औसत से 699 रन बनाए।