वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में बुधवार को दिल्ली कपिटल्स (DCW) ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को 42 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी राधा यादव ने दीप्ति शर्मा का बेहतरीन कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया। दीप्ति शर्मा से यूपी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाईं। वह 20 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। गेंदबाजी में भी वह काफी महंगी रहीं उन्होंने 4 ओवर में 40 रन लुटाए। दिल्ली की टीम ने 2 में से 2 मैच जीते हैं। वहीं यूपी को 2 में से 1 में हार का सामना करना पड़ा है।
राधा यादव के कैच की बात करें तो यूपी वॉरियर्स की तरफ से ताहिला मैक्ग्रा और दीप्ति शर्मा क्रीज पर थीं। टीम को जीत के लिए 60 गेंद 141 रन चाहिए थे। ऐसे में शॉट खेलने के अलावा कोई चारा नहीं था। दीप्ति शर्मा ने यही कोशिश की, लेकिन वह गैप नहीं ढूंढ़ पाईं। 11वें ओवर में दीप्ति ने शिखा पांडे की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑन की ओर खेला। राधा यादव बाउंड्री पर थीं और वह तेजी से गेंद की ओर बढ़ीं। गेंद उनके ठीक सामने गिरती दिख रही थी, लेकिन उन्होंने डाइव लगाकर एक शानदार लो कैच पकड़ा। नीचे वीडियो में आप राधा यादव का बेहतरीन कैच देख सकते हैं।
मेग लैनिंग ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए
कंगारू ऑलराउंडर ताहिला मैक्ग्रा ने बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 50 गेंद पर 90 रन बनाए, लेकिन यूपी वॉरियर्स की टीम नहीं जीत पाई। टीम ने पावरप्ले में 3 विकेट खो दिए थे। ऐसे में उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज से साथ नहीं मिला। टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन ही बना पाई। दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट पर 211 रन बनाए, जिसमें कप्तान मेग लैनिंग ने 42 गेंदों में 70 रन बनाए। जेस जोनासेन और जेमिमाह रोड्रिग्स ने भी उपयोगी योगदान दिया। दोनों ने क्रमशः 42 और 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
ग्रेस हैरिस की जगह शबनीम इस्माइल को खिलाने का फैसला
यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग का विकल्प चुना, यह सोचकर कि पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी, लेकिन दिल्ली एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करके इसे गलत साबित किया। मेग लैनिंग और उनकी ओपनर जोड़ीदार शैफाली वर्मा (14 गेंदों में 17 रन) ने 39 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी। वॉरियर्स ने शबनीम इस्माइल को ग्रेस हैरिस की जगह खिलाने का हैरानी भरा फैसाल, जिन्होंने पिछले मैच में अकेले दम पर मैच जिताया था।