scorecardresearch

RCB vs UPW: हीली और देविका की शतकीय साझेदारी से यूपी को मिली 10 विकेट से जीत, आरसीबी की लगातार चौथी हार

WPL 2023, Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz : आरसीबी को लगातार चौथी हार मिली। उसे यूपी ने भी 10 विकेट से हरा दिया।

RCB vs UPW | WPL 2023 Live Score | Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz
WPL 2023: यूपी की टीम ने आरसीबी को 10 विकेट से शिकस्त दी। (सोर्स- ट्विटर)

Women IPL 2023, RCB vs UPW : UPW 139/0 (13), RCBW 138 (19.3): वुमेंस प्रीमियर लीग के आठवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला यूपी वॉरियर्स के साथ हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले खेलते हुए इस टीम ने एलिस पैरी के 52 रन की पारी के दम पर 19.3 ओवर में 138 रन बनाए।

यूपी को जीत के लिए 139 रन का टारगेट मिला था और इस टीम की ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और देविका वैद्य ने 13 ओवर में 139 रन की नाबाद शतकीय साझेदारी हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दिया। वहीं आरसीबी की टीम को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा। हीली इस मैच में 47 गेंदों पर एक छक्का और 18 चौकों की मदद से 96 रन बनाकर नाबाद रहीं तो वहीं देविका 36 रन पर नाबाद पवेलियन लौटीं। इस हार के बाद आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है।

Live Updates

WPL 2023, Royal Challengers Bangalore vs UP Warriorz: आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स

22:34 (IST) 10 Mar 2023
एलिसा हीली बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

यूपी की कप्तान व ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली ने आरसीबी के खिलाफ यादगार पारी खेली। ये इस वुमेंस प्रीमियर लीग की अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी साबित हुई। उन्होंने इस मैच में नाबाद 96 रन बनाए जिसमें एक चौका और 18 चौके थे। उनकी इस पारी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस जीत के साथ यूपी के चार अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है वहीं अपने चारों मैच गंवाने वाली आरसीबी के एक भी अंक नहीं हैं और वो अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।

22:23 (IST) 10 Mar 2023
यूपी ने आरसीबी को 10 विकेट से हराया

यूपी की टीम ने आरसीबी को किसी भी वक्त मैच में इन नहीं करने दिया। इस टीम को जीत के लिए 139 रन का टारगेट मिला था, लेकिन दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। आरसीबी को लगातार चौथी हार मिली तो वहीं यूपी की ये दूसरी जीत रही।

22:13 (IST) 10 Mar 2023
यूपी को जीत के लिए 12 रन की जरूरत

यूपी ने 12 ओवर में 127 रन बना लिए हैं और जीत के करीब है। इस टीम का एक भी विकेट नहीं गिर पाया है।

22:01 (IST) 10 Mar 2023
यूपी का स्कोर 100 के पार पहुंचा

10 ओवर के बाद यूपी का स्कोर 103 रन हो गया है। हीली 68 रन जबकि वैद्य 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। जीत के लिए अब इस टीम को 60 गेंदों पर 36 रन की जरूरत है।

21:56 (IST) 10 Mar 2023
एलिसा हीली ने पूरा किया अर्धशतक

एलिसा हीली ने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वो बेखौफ क्रिकेट खेल रही हैं। हीली टीम के लिए कप्तानी पारी खेल रही हैं। 9 ओवर में 97 रन बन चुके हैं और यूपी को जीत के लिए 42 रन की जरूरत है।

21:53 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी के लिए यूपी को रोकना मुश्किल

आरसीबी के गेंदबाज यूपी के बल्लेबाजों के सामने प्रभावशाली साबित नहीं हो पा रहे हैं। हीली और वैद्य आसानी से रन जुटा रहे हैं और 8 ओवर में 79 रन बन चुके हैं।

21:48 (IST) 10 Mar 2023
यूपी की धाकड़ बल्लेबाजी, 6 ओवर में बने 55 रन

यूपी के दोनों ओपनर बल्लेबाज खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आरसीबी के गेंदबाज पूरी तरह से उनसे सामने नाकाम नजर आ रही हैं। 6 ओवर में 55 रन बन चुके हैं और हीली अर्धशतक की करीब पहुंच चुकी हैं।

21:37 (IST) 10 Mar 2023
5 ओवर का खेल समाप्त, यूपी का स्कोर 41/0

पांच ओवर का खेल खत्म हो चुका है और हीली व वैद्य के बीच 5 ओवर में 41 रन की साझेदारी हो चुकी है। यूपी को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी इन दोनों बल्लेबाजों ने वैसा ही किया है।

21:28 (IST) 10 Mar 2023
यूपी की तेज शुरुआत, 3 ओवर में बने 32/0

यूपी के ओपनर बल्लेबाज एलिसा हीली और देविका वैद्य ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन बन चुके हैं।

21:03 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी की पारी 138 रन पर सिमटी

आरसीबी की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 138 रन पर ऑल-आउट हो गई। इस टीम की तरफ से एलिस पैरी ने 52 रन की पारी खेली। वहीं यूपी की तरफ से एक्लेस्टन ने सबसे ज्यादा चार विकेट जबकि दिप्ती शर्मा ने तीन सफलता अर्जित की। यूपी को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य मिला है।

20:56 (IST) 10 Mar 2023
रेणुका 3 रन बनाकर आउट हुईं, आरसीबी का 9वां विकेट गिरा

रेणुका सिंह ने 8 गेंदों पर 3 रन बनाए और एक्लेस्टन की गेंद पर बोल्ड हो गईं। आरसीबी ने अपना नौवां विकेट गंवा दिया है। टीम का स्कोर 19.2 ओवर में 9 विकेट पर 138 रन है।

20:50 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी की बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रिचा घोष रन आउट हुईं

रिषा घोष एक रन बनाकर रन आउट हो गईं। क्रीज पर अभी जांजड और रेणुका मौजूद हैं। आरसीबी ने 18 ओवर में 8 विकेट पर 136 रन बना लिए हैं।

20:46 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी ने गंवाया सातवां विकेट, बर्न्स आउट हुईं

बर्न्स को दिप्ती शर्मा ने 12 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। आरसीबी ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 131 रन बना लिए हैं।

20:43 (IST) 10 Mar 2023
एलिस पैरी 52 रन बनाकर आउट हुईं

एलिस पैरी ने अपनी टीम को लिए शानदाप पारी खेली और उन्होंने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्हें दिप्ती शर्मा ने कैच आउट करवा दिया। आरसीबी का छठा विकेट गिरा।

20:36 (IST) 10 Mar 2023
15 ओवर का खेल खत्म, आरसीबी ने बनाए 117/5

आरसीबी का पांचवां विकेट श्रेयांका के रूप में गिरा जिन्होंने 10 गेंदों पर 15 रन की पारी खेली। उन्हें एक्लेस्टोन ने कैच आउट करवा दिया। क्रीज पर इस समय पैरी और बर्न्स मौजूद हैं।

20:25 (IST) 10 Mar 2023
एलिस पैरी ने 35 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

एलिस पैरी ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 6 चौके लगाए। पैरी के साथ इस वक्त श्रेयांका क्रीज पर मौजूद हैं और उनका साथ दे रही हैं। वुमेंस प्रीमियर लीग में ये पैरी का पहला अर्धशतक है।

20:23 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी का स्कोर 100 के पार

आरसीबी की टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। एलिस पैरी 49 रन पर पहुंच चुकी हैं।

20:14 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा

11 ओवर का खेल खत्म होने के बाद आरसीबी ने 3 विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। पैरी 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। आरसीबी का तीसरा विकेट कनिका आहूजा के रूप में गिरा जिन्हें दिप्ती शर्मा ने 8 रन पर कैच आउट करवा दिया।

20:03 (IST) 10 Mar 2023
सोफी डिवाइन आउट हुईं, आरसीबी को लगा दूसरा झटका

यूपी की गेंदबाज एक्लेस्टन ने आरसीबी की ओपनर बल्लेबाज सोफी डिवाइन को क्लीन बोल्ड कर दिया। सोफी ने 24 गेंदों पर एक छक्का व 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। उन्होंने पैरी के साथ मिलकर 44 रन की साझेदारी की।

20:00 (IST) 10 Mar 2023
8 ओवर का खेल खत्म, आरसीबी का स्कोर 72/1

आरसीबी के लिए पैरी और सोफी काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रही हैं और दोनों के बीच 29 गेंदों पर 43 रन की साझेदारी हो चुकी है। 8 ओवर के बाद एक विकेट पर 72 रन बन चुके हैं।

19:54 (IST) 10 Mar 2023
पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर 54/1

आरसीबी ने 6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए हैं और ये अच्छी शुरुआत है। हालांकि इस दौरान कप्तान स्मृति का विकेट गिरा। इस समय क्रीज पर एलिस पैरी और सोफी डिवाइन मौजूद हैं।

19:44 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी का पहला विकेट गिरा

आरसीबी का पहला विकेट कप्तान स्मृति मंधाना के रूप में गिरा और वो 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर कैच आउट हुईं। आरसीबी ने 3.2 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं।

19:34 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी की अच्छी शुरुआत

आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन ने की। पहले ओवर में दोनों ने मिलकर 13 रन जुटाए और टीम को तेज शुरुआत दिलाई।

19:08 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), एरिन बर्न्स, श्रेयंका पाटिल, कनिका आहूजा, सहाना पवार, कोमल जंजाद, रेणुका ठाकुर सिंह।

19:07 (IST) 10 Mar 2023
यूपी वॉरियर की प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

19:06 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी ने टॉस जीता

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यूपी की टीम पहले गेंदबाजी करेगी।

18:37 (IST) 10 Mar 2023
यूपी वॉरियर की टीम

एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री।

18:36 (IST) 10 Mar 2023
आरसीबी की टीम

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रिचा घोष (विकेटकीपर), हीथर नाइट, कनिका आहूजा, पूनम खेमनार, श्रेयांका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस, दिशा कासत, एरिन बर्न्स, कोमल जंजाद, इंद्राणी रॉय, सहाना पवार, आशा शोभना, डेन वैन नीकेर्क।

आईपीएल का 8वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वॉरियर के बीच है। इस मैच में आरसीबी की नजर पहली जीत पर होगी। अगर ये टीम इस मैच को गंवा देती है तो उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ यूपी की टीम इस मैच को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी। आरसीबी ने अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए थे और उसके एक भी अंक नहीं है। अंकतालिका में ये टीम फिलहाल शून्य अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है।