scorecardresearch

WPL 2023: यूपी वॉरियर ने गुजरात जाइंट्स को 3 विकेट से हराकर वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की प्लेऑफ में बनाई जगह

WPL 2023: यूपी वॉरियर की टीम ने गुजरात जाइंट्स को 3 विकेट से हराकर वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में जगह बना ली।

WPL 2023 | UP W vs GG W
WPL 2023: यूपी वॉरियर टीम के खिलाड़ी (सोर्स- ट्विटर)

वुमेंस प्रीमियर लीग के 17वें लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मैच में गुजरात की टीम को यूपी ने 3 विकेट से हरा दिया और प्लेऑफ में जगह बना ली। यूपी से पहले मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 रन बनाए। यूपी की टीम को जीत के लिए 179 का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम की मध्यक्रम की बल्लेबाज मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। यूपी ने 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 181 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गुजरात जाइंट्स की पारी, हेमलता और गार्डनर ने लगाए अर्धशतक

गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और टीम के ओपनर्स डंकले और वोलवार्ट ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी हुई तब वोलवार्ट 17 रन बनाकर आउट हो गई। वहीं डंकले ने अपना विकेट 23 रन पर गंवा दिया जबकि हरलीन देओल ने 4 रन की पारी खेली। हेमलता ने बेहद तेज पारी खेलते हुए 33 गेंदों पर 57 रन बनाए तो वहीं एश्ले गार्डनर ने 39 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पारियों में 3 छक्के व 6 चौके लगाए। सुषमा वर्मा 8 रन बनाकर नाबाद रहीं तो वहीं यूपी की तरफ से पार्श्वी चोपड़ा और गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए जबकि अंजलि और एक्लेस्टन ने एक-एक विकेट लिए।

यूपी वॉरियर को तीन विकेट से मिली जीत

यूपी को आसानी से जीत नहीं मिली क्योंकि इस टीम के तीन विकेट सिर्फ 39 रन पर ही गिर गए थे। इसके बाद ताहिला मैक्ग्रा और ग्रेस हैरिस ने पारी को संभालने का काम किया। मैक्ग्रा ने 38 गेंदों पर 11 चौकों की मदद 57 रन की पारी खेली जबकि हैरिस ने 41 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली और आउट हो गए। इसके बाद एक्लेस्टन ने नाबाद 19 रन की पारी खेलते हुए यूपी को जीत दिला दी। गुजरात की तरफ से किम गर्थ ने दो विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहीं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 20-03-2023 at 20:04 IST
अपडेट