DC-W vs MI-W: MIW 109/2 (15), DCW 105/10 (18): वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का सातवां मैच नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से धराशाई हो गई और 18 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। जीत के लिए मिले 106 रन के लक्ष्य को मुंबई की टीम ने 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की इस लीग में ये लगातार तीसरी जीत रही। वहीं इस दिल्ली की टीम का विजयी रथ इस मैच में रुक गया और उसे लीग की पहली हार मिली। सायका इसाक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और वो इस लीग में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
Delhi Capitals vs Mumbai Indians Women: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स
मुंबई की टीम को जीत के लिए 106 रन का आसान लक्ष्य मिला था और इसे पूरा करने में इस टीम को कोई खास परेशानी नहीं हुई। इस टीम ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन बनाते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया। दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद 11 रन और ब्रंट ने नाबाद 23 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। मुंबई की इस लीग में ये लगातार तीसरी जीत रही तो वहीं दिल्ली की टीम को लगातार दो हार के बाद मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
मुंबई की टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है और उसे जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए। कप्तान हरमनप्रीत कौर और ब्रंट क्रीज पर हैं।
मुंबई की टीम ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 42 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं। मुंबई जीत के करीब पहुंच चुकी है और ये इस लीग में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी।
मुंबई की टीम का दूसरा विकेट हेली मैथ्यूज के रूप में गिरा। मैथ्यूज का कैच कैप्सी की गेंद पर जेमिमा ने लपका और उन्होंने 31 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
मुंबई ने 10 ओवर में एक विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 31 रन और बनाने हैं। क्रीज पर इस वक्त हेली मैथ्यूज और ब्रंट मौजूद हैं।
मुंबई ने अपना पहला विकेट यास्तिका भाटिका के रूप में खोया जो 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर तारा नॉरिस की गेंद पर पगबाधा आउट हो गईं। मुंबई ने 9 ओवर में एक विकेट पर 65 रन बना लिए हैं।
मुंबई की टीम को 72 गेंदों पर जीत के लिए 45 रन की जरूरत है। 8 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और मुंबई की टीम ने 61 रन बना लिए हैं। दिल्ली के लिए जीत यहां से मुश्किल ही है।
मुंबई की टीम ने 6 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 47 रन बना लिए हैं। यास्तिका 28 रन जबकि हेली 17 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुंबई की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज ने दूसरी पारी के चौथे ओवर में अंतिम तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े और मुंबई ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं।
मुंबई की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है और दो ओवर में इस टीम ने 15 रन बना लिए हैं।
मुंबई की घातक गेंदबाजी के सामने दिल्ली के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और ये टीम 18 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई। मुंबई को जीत के लिए 106 रन बनाने हैं। मुंबई की तरफ से इस मैच में सायका इसाक, वांग और हेली मैथ्यूज ने तीन-तीन जबकि पूजा वस्त्राकार ने एक विकेट लिया। दिल्ली की तरफ से इस टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने सबसे बड़ी 43 रन की पारी खेली।
दिल्ली की टीम ने 17 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं। मुंबई की कसी गेंदबाजी के सामने दिल्ली की महिला बल्लेबाजों में पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है। हरमनप्रीत कौर ने अपने गेंदबाजों का अब तक बेहतरीन इस्तेमाल किया है। इस टीम का नौवां विकेट राधा यादव के रूप में गिरा जिन्हें वांग ने 10 रन पर कैच आउट करवा दिया।
दिल्ली की टीम को आठवीं सफलता तानिया भाटिया के रूप में मिला और उन्हें 4 रन के निजी स्कोर पर वांग ने बोल्ड आउट कर दिया।
दिल्ली की पारी के 15 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने 7 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी तानिया भाटिया और राधा यादव मौजूद हैं।
मिन्नु मणि अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और मैथ्यूज की गेंद पर उन्हें यास्तिका भाटिया ने स्टंप आउट कर दिया।
जेस जोनासेन इस मैच में 2 रन बनाकर आउट हो गईं। मैथ्यूज ने अपनी गेंद पर उन्हें कैच आउट करवा दिया और जोनासेन का कैच अमनजोत कौर ने लपका।
सायका इसाक का बेहतरीन प्रदर्शन इस मैच में भी जारी है। उन्होंने मेग लेनिंग को आउट करके मैच में तीसरा विकेट हासिल किया। मेग ने 41 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। दिल्ली ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं।
जेमिमा अच्छी बल्लेबाजी कर रही थीं और उन्होंने 18 गेंदों पर 25 रन बना लिए थे, लेकिन सायका इसाक ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। दिल्ली की टीम ने इस तरह से अपना चौथा विकेट गंवा दिया।
दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने पारी के 11वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े। एमिला केर की गेंद पर उन्होंने ये कमाल किया। फिलहाल वो 39 रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली ने 3 विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 72 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की पारी का 10 ओवर खत्म हो चुका है और इस दौरान इस टीम ने 3 विकेट गंवाए हैं। अब तक दिल्ली की टीम 58 रन बना चुकी है।
दिल्ली की टीम ने 9वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। 9 ओवर का खेल खत्म होने के बाद इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर लेनिंग और जेमिमा मौजूद हैं।
जेमिमा ने 8वें ओवर में तीन चौके लगाए और इस ओवर में कुल 13 रन बने। दिल्ली ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं। जेमिमा 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद हैं।
दिल्ली का तीसरा विकेट मारिजाने काप के रूप में गिया। उन्हें सिर्फ 2 रन के स्कोर पर बांग ने क्लीन बोल्ड कर दिया। काप के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज आई हैं। दिल्ली ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की टीम ने पावरप्ले यानी 6 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। लैनिंग के सात काप इस समय क्रीज पर हैं।
पूजा ने एलिस कैप्सी को 6 रन पर आउट करके मुंबई को दूसरी सफलता दिला दी। मुंबई ने अपना दूसरा विकेट 24 रन के स्कोर पर गंवा दिया है। क्रीज पर मारिजाने काप आ गई हैं।
तीन ओवर का खेल खत्म होने के बाद दिल्ली की टीम ने एक विकेट खोकर 12 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय मेग लेनिंग और एलिसा कैप्सी मौजूद हैं।
दिल्ली की ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा मुंबई के खिलाफ नहीं चल पाईं और वो सायका इसाक की गेंद पर बोल्ड हो गईं। उन्होंने 6 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए। दिल्ली ने दो ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 8 रन बना लिए हैं।
दिल्ली की टीम ने पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद 5 रन बना लिए हैं। इस ओवर में लेनिंग का कैच स्लिप में ड्रॉप हो गया था। फिलहाल दिल्ली की पारी जारी है। मुंबई के लिए दूसरा ओवर इसाक फेंक रही हैं।
दिल्ली की तरफ से पारी की शुरुआत करने क्रीज पर मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा आ चुकी हैं। पहला ओवर ब्रंट फेंक रही हैं।
मेग लेनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का सातवां लीग मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। इन दोनों टीमों ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है साथ ही जो टीम आज जीतेगी वो लगभग प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी। दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी मेग लेनिंग कर रही हैं जबकि मुंबई टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। इस वक्त ये दोनों टीमें इस लीग की सबसे सफल टीम हैं और दोनों ने अब तक कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। मुंबई की टीम दो में से दो मुकाबले जीतकर 4 अंक के साथ अंकतालिका में पहले नंबर पर है जबकि दिल्ली की टीम के भी दो मैचों में 4 अंक ही हैं और वो दूसरे स्थान पर है। मुंबई की टीम स्ट्राइक रेट में दिल्ली से आगे होने की वजह से पहले स्थान पर है।