WPL 2023 MI vs UP: वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर के साथ खेला गया। इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी को 72 रन से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में अब मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा और ये मैच रविवार को खेला जाएगा। मुंबई को फाइनल में पहुंचाने में बड़ा योगदान ब्रंट की बल्लेबाजी और वांग की गेंदबाजी का रहा। वांग ने इस मैच में हैट्रिक समेत चार विकेट लेकर यूपी की टीम की कमर तोड़कर रख दी।
मुंबई की जीत में ब्रंट की तूफानी पारी का बड़ा योगदान रहा जिसकी वजह से टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए और यूपी को जीत के लिए 183 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम 17.4 ओवर में 110 रन ही बना पाई और उसे हार मिली। इस टीम ने तीसरे स्थान पर रहते हुए इस लीग का समापन किया। दिल्ली की टीम लीग मैचों के खत्म होने के बाद सबसे ज्यादा अंक लेकर पहले ही फाइनल में पहुंच गई थी और अब मुंबई फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
ब्रंट ने मुंबई के लिए खेली तूफानी पारी, 38 गेंदों पर बनाए नाबाद 72 रन
इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। मुंबई के लिए पारी की शुरुआत यास्तिका भाटिका और हेली मैथ्यूज ने की। दोनों के बीच 31 रन की साझेदारी हुई और तभी यास्तिका भाटिया 21 रन पर आउट हो गईं। तीसरे नंबर पर ब्रंट बल्लेबाजी करने आईं और शुरुआत से ही उन्होंने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए तभी 69 रन के स्कोर पर टीम का दूसरा विकेट गिरा और हेली 26 रन पर पवेलियन लौट गईं।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निराश किया और 15 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद अमेलिया केर और ब्रंट के बीच चौथे विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी हुई और फिर केर 29 रन बनाकर आउट हो गईं। ब्रंट आखिरी तक टिकी रहीं और उन्होंने 38 गेंदों पर 2 छक्के व 9 चौकों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 26 गेंदों पर पूरा किया। यूपी वॉरियर की तरफ से अंजलि, राजेश्वरी और दीप्ती ने एक-एक विकेट लिए।
यूपी की पारी, किरण नवगिरे ने बनाए 43 रन, वांग ने ली हैट्रिक
यूपी को जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन विकेट सिर्फ सिर्फ 21 रन के स्कोर पर ही गिर गए। श्वेता सेहरावत ने सिर्फ एक बनाए और आउट हो गईं जबकि कप्तान एलिसा हिली 11 रन और मैक्ग्रा 7 रन पर निपट गईं। टीम का चौथा विकेट 56 रन के स्कोर पर गिरा जब ग्रेस हैरिस 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। किरिण नवगिरे ने 27 गेंदों पर 3 छक्के व 4 चौकों की मदद से तेज पारी खेलते हुए 43 रन बनाए और आउट हो गईं। इसके बाद सिमरन शेख और एक्लेस्टन को वांग ने गोल्डन डक पर आउट करके टीम को जीत की राह पर ला दिया। दीप्ति शर्मा ने 16 रन की पारी खेली, लेकिन उन्हें हेली मैथ्यूज ने आउट कर दिया।
इस मैच में मुंबई की गेंदबाज वांग ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने दूसरी पारी के 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर किरण नवगिरे को 43 रन पर आउट किया जबकि तीसरी गेंद पर उन्होंने सिमरन शेख को शून्य पर बोल्ड कर दिया जबकि इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक्लेस्टन को भी जीरो पर बोल्ड आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इस्सी वोंग इस लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं और उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए।