वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में शनिवार को खेले गए मुंबई इंडियंस (MIW) और गुजरात जायंट्स (GGT) के बीच पहले मैच में अजीब वाक्या देखने को मिला। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वाइड देने पर रिव्यू लेकर हर किसी को हैरान कर दिया। यही नहीं अंपयार को यह फैसला बदलना भी पड़ा। बता दें कि मुंबई की टीम ने गुजरात को 143 रन से हराया। इसी मैच के दौरान यह वाक्या देखने को मिला।
गुजरात जायंट्स की पारी के 13वें ओवर की घटना
मामला गुजरात जायंट्स (GGT) की पारी के 13वें ओवर का है। साइका इशाक ने आखिरी डिलीवरी शॉट की। मोनिका पटेल ने पुल खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग साइड से बाहर चली गई। अंपायर ने वाइड दिया और हरमनप्रीत कौर ने रिव्यू लिया। रिप्ले में पता चला गेंद ग्लव्स पर लगी थी। अंपायर को फैसला बदलना पड़ा। बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में वाइड और नो बॉल के खिलाफ भी डीआरएस लेने की सुविधा दी गई है। यानी आउट या नॉट आउट के अलावा वाइड और नो-बॉल के फैसला के खिलाफ भी रिव्यू लिया जा सकता है।
केवल आउट या नॉट आउट के फैसले को चैलेंज करने का प्रावधान
इंटरनेशनल क्रिकेट या किसी घरेलू या अन्य टूर्नामेंट में केवल आउट या नॉट आउट के फैसले को चैलेंज किया जा सकता है। यहां किसी नियम में बदलाव नहीं है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एक बीसीसीआई अधइकारी ने बताया कि इसे नियम को लागू किया गया है ताकि नजदीकी मुकाबलों का नतीजा गलत फैसले से प्रभावित न हो।
वुमेंस प्रीमियर लीग में रिव्यू को लेकर नियम
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के सेक्शन 3.1 में बताया गया है कि कब खिलाड़ी रिव्यू ले सकता है। 3.1.1 के तहत खिलाड़ी आउट या नॉट आउट के अलावा मैदानी अंपायर्स के वाइड या नो बॉल के फैसले के खिलाफ रिव्यू ले सकते हैं। 3.1.2 में कहा गया कि इसके अलावा अपंयार के किसी अन्य फैसले के खिलाफ खिलाड़ी रिव्यू नहीं ले सकते।