वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) को 60 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 223 रन बनाए। जवाब में बैंगलोर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 163 रन ही बना पाई। इस मैच में दिल्ली की बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शैफाली वर्मा 45 गेंद पर 84 और मेग लेनिंग 43 गेंद पर 72 रन के अलावा मारिजान कैप 17 गेंद पर 39 और जेमिमा रोड्रिगेज ने 15 गेंद पर 22 रन की पारी खेली।
जेमिमा रोड्रिगेज ने बेबोर्न में अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों से रोमांचित किया ही जब वह बाउंड्री पर फील्डिंग करने आईं तो उन्होंने डांस से भी उनका मनोरंजन किया। दिल्ली कैपिटल्स की उपकप्तान ने मैच के बाद ट्विटर पर इसका वीडियो भी रीट्वीट किया। फैंस ने उनके डांस का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे उन्होंने शेयर किया। जेमिमा उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तरह-तरह के वीडियो डालकर लोगों का मनोरंजन करती हैं।
कमर से ऊपर की नो बॉल के लिए लिया रिव्यू
दिल्ली कैपिटल्स (DCW) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCBW) के बीच मैच में जेमिमा रोड्रिगेज के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 गेंद पर 22 रन की पारी में उन्होंने 3 चौके जड़े। उन्होंने 146.67 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके। इस मैच में वह कमर से ऊपर की नो बॉल के लिए रिव्यू लेने वालीं पहली क्रिकेटर बन गईं। मामला दिल्ली कैपिटल्स की पारी के आखिरी ओवर का है। जेमिमा ने मेगन स्कट की फुलटॉस गेंद पर लेग साइड में स्लॉग लगाने की कोशिश की। उन्होंने घुटने पर बैठकर शॉट लगाया और गेंद कमर से काफी ऊपर थी। फील्ड अंपायर ने हाई फुलटॉस के लिए नोबॉल नहीं दिया।
सफल नहीं रहा रिव्यू
जेमिमाह ने रिव्यू लिया। गेंद की फ्लाइट देखने के लिए बॉल ट्रैकर का इस्तेमाल किया गया। इससे पता चला कि गेंद जेमिमाह को क्रॉस करने के बाद स्टंप पर लगती। बॉल ट्रैकर के अनुसार गेंद तेजी से नीचे आ रही थी और यह जेमिमाह की कमर के नीचे जाती। ऐसे में यह रिव्यू सफल नहीं रहा। इससे पहले मुंबई इंडियंस (MIW) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के पहले मैच में वाइड बॉल के लिए सफल रिव्यू लिया था।