हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस की लय थोड़ी लड़खड़ाई जरूर थी, लेकिन इस टीम ने बेहतरीन वापसी की। एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को आसानी से 72 रन से हराकर वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के फाइनल में जगह बना ली। हरमनप्रीत कौर ने भारतीय महिला क्रिकेट लीग के फाइनल में जगह बनाते ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी बराबरी कर ली।
हरमनप्रीत कौर ने की एमएस धोनी की बराबरी
हरमनप्रीत कौर वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाली पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं। वहीं आईपीएल फाइनल में किसी टीम का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान एमएस धोनी थी और इस मामले में अब हरमनप्रीत कौर ने धोनी की बराबरी कर ली। हालांकि धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को चार बार विजेता बनाया है ऐसे में हरमनप्रीत कौर के सामने चुनौती होगी कि वो भी अपनी टीम को चैंपियन बनाएं। मुंबई की टीम को अब फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ना है और दोनों टीमों के बीच चैंपियन बनने की जंग रविवार को होगी।
हरमनप्रीत कौर का इस लीग में प्रदर्शन
हरमनप्रीत कौर ने अपनी टीम को नेतृत्व शानदार तरीके से अब तक किया है और उन्होंने ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस लीग में उनके अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 244 रन 40.66 की औसत से बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 144.37 का रहा है साथ ही उनके नाम पर तीन अर्धशतक भी शामिल है।
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई का प्रदर्शन
यूपी के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम पूरी तरह से हावी नजर आई। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस टीम ने ब्रंट की नाबाद 72 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में टीम की गेंदबाजी जबरदस्त रही। मुंबई की गेंदबाजी के सामने यूपी की टीम 17.4 ओवर में 110 रन पर सिमट गई। मुंबई की तरफ से वांग ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें हैट्रिक भी शामिल था। वो इस लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली महिला गेंदबाजी बनीं साथ ही आईपीएल या डब्ल्यूपीएल में मुंबई के लिए हैट्रिक लेने वाली भी पहली गेंदबाज बनीं। आईपीएल में पहला हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी थे जिन्होंने चेन्नई सुपर किग्स के लिए ये कमाल किया था।