गुजरात जायंट्स ने 8 मार्च 2023 की रात वुमन्स प्रीमियर लीग 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की। गुजरात जायंट्स ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 11 रन से हराया। हालांकि, इस जीत के बाद गुजरात जायंट्स को तगड़ा झटका लगा है। उसकी कप्तानी बेथ मूनी पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से यह जानकारी दी है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 9 मार्च 2023 को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी पिंडली की चोट (calf injury) के कारण महिला प्रीमियर लीग के बाकी बचे मैचों में नहीं खेल पाएंगी। बेथ मूनी को ठीक होने में छह सप्ताह तक का समय लगेगा। गुजरात जायंट्स की कप्तान मूनी को पिछले सप्ताह के अंत में भारतीय महिला टी20 लीग के उद्घाटन मैच में चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था।
रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश जाएंगी ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बेथ मूनी
29 साल की बेथ मूनी अगले दो मैचों में भी नहीं खेल पाईं थीं। अब वह रिहैबिलिटेशन के लिए स्वदेश जाएंगी। उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट गुजरात टीम में शामिल होंगी। लॉरा वोल्वार्ड्ट महिला लीग प्रदर्शनी मैचों में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान में थीं। उन्हें उनकी टीम सुपर वुमन ने रिलीज कर दिया है।
बेथ मूनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, मैं वास्तव में डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन का इंतजार कर रही थी … लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं और मैं शेष सीजन को मिस करने वाली हूं। उन्होंने पांच टीमों की लीग में एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर काबिज गुजरात जायंट्स के बारे में कहा, मैं दूर से ही टीम के प्रदर्शन पर नजर रखूंगी और हर दिन उनकी मदद करूंगी।
बेथ मूनी ने कहा, यह सही है कि मैं बाकी सीजन के लिए मैदान से दूर रहूंगी, लेकिन मजबूत और फिट होकर वापसी करने को लेकर उत्सुक हूं। मैं निश्चित रूप से अगले सीजन में खेलने की भूखी रहूंगी। बेथ मूनी ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाए थे।
बेथ मूनी उन तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक थीं, जिन्हें वुमन्स प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स में एलिसा हीली और दिल्ली कैपिटल्स में मेग लैनिंग के साथ उनकी टीमों का कप्तान बनाया गया था।