वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के 14वें लीग मैच में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स टीम का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मैच में गुजरात की टीम ने दिल्ली को 11 रन से हरा दिया और इस लीग में दूसरी जीत दर्ज की। गुजरात के लिए वोलवार्ट और गार्डनर ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत की नायिका रहीं। वहीं दिल्ली की जीत की लय इस हार के बाद टूट गई।
इस मैच में गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए थे और दिल्ली को जीत के लिए 148 रन का टागरेट दिया था, लेकिन ये टीम 136 रन पर 18.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। दिल्ली की इस लीग में ये दूसरी हार थी और 8 अंक के साथ ये टीम अभी दूसरे स्थान पर है जबकि गुजरात जाइंट्स 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
गुजरात जाइंट्स की पारी, लाउरा वोलवार्ट और एश्ले गार्डनर ने लगाया अर्धशतक
इस मैच में गुजरात जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। गुजरात की तरफ से पारी की शुरुआत सोफिया और वोलवार्ट ने की थी, लेकिन सोफिया 4 रन पर आउट हो गईं। इसके बाद वोलवार्ट ने 45 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके बाद हरलीन देओल ने 31 रन की पारी खेली जबकि एश्ले गार्डनर ने 33 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए जबकि हेमलता एक रन बनाकर नाबाद रहीं। दिल्ली की तरफ से जोनासेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
दिल्ली की पारी, 136 रन पर ऑल आउट हुई टीम
दिल्ली को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन ये टीम 136 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। इस टीम के लिए कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन, कैप्सी ने 22 रन जबकि अरुंधती रेड्डी ने 25 रन की पारी खेली। गुजरात की तफ से किम, तनुजा और गार्डनर को दो-दो जबकि स्नेह राणा और हरलीन तो एक-एक सफलता मिली।