scorecardresearch

GG vs DC: शेफाली वर्मा ने खेली तूफानी पारी, दिल्ली ने गुजरात को 10 विकेट से हराया

Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women : दिल्ली की टीम ने जीत के लिए मिले 106 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया।

GG-W Vs DC-W Live | Gujarat Giants vs Delhi Capitals | WPL 2023 Women Score
WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ी (सोर्स- ट्विटर)

WPL 2023,GG-W vs DC-W: वुमेंस क्रिकेट लीग 2023 का नौवां मुकाबला गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात की बल्लेबाजी दिल्ली की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई और इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कैप ने पांच विकेट लेकर गुजरात की कमर तोड़ दी।

दिल्ली को जीत के लिए 106 रन का आसान टारगेट मिला था जिसे शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग ने बल्लेबाजी करते हुए आराम से हासिल कर लिया और गुजरात को 10 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने 7.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन की पारी खेली जबकि लैंनिंग ने नाबाद 21 रन बनाए। दिल्ली की टीम अब 6 अंक के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि गुजरात की टीम 2 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

Live Updates

WPL 2023,Gujarat Giants Women vs Delhi Capitals Women: दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस

21:56 (IST) 11 Mar 2023
शेफाली की ताबड़तोड़ पारी से दिल्ली को मिली 10 विकेट से जीत

शेफाली वर्मा ने इस मैच में वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया और मेल लैंनिंग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी करते हुए गुजरात को 10 विकेट से हरा दिया। शेफाली ने अपनी पारी में 5 छक्के और 10 चौके लगाते हुए नाबाद 76 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए कैप ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। दिल्ली की इस लीग में ये तीसरी जीत रही जबकि गुजरात को तीसरी हार मिली।

21:49 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली का स्कोर 100 के पार

दिल्ली की टीम ने अपने 100 रन सिर्फ 7 ओवर में ही पूरे कर लिए। इस टीम ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 103 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए सिर्फ 3 रन की जरूरत है।

21:44 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली को जीत के लिए 19 रन की जरूरत

दिल्ली की टीम को जीत के लिए अब सिर्फ 19 रन बनाने हैं। इस टीम ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बना लिए हैं। शेफाली और लैनिंग की शानदार बल्लेबाजी जारी है।

21:37 (IST) 11 Mar 2023
शेफाली ने लगाया वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

शेफाली वर्मा ने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया। उन्होंने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 22 गेंदों पर अपना अर्धशतक इस लीग में पूरा किया था। वहीं दिल्ली की तरफ से वो सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं।

21:35 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली का स्कोर 50 के पार

दिल्ली ने 4 ओवर के बाद 57 रन बना लिए हैं। ये टीम 13.83 की औसत से रन बना रही है और अब जीत के लिए 49 रन की जरूरत है।

21:28 (IST) 11 Mar 2023
शेफाली वर्मा का हैट्रिक चौका

तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर शेफाली वर्मा ने लगातार तीन चौके लगाए। 3 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और दिल्ली कैपिटल्स ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं।

21:26 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली की तेज शुरुआत

दिल्ली की ओपनर बल्लेबाज मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई है और 2 ओवर में 18 रन बन गए हैं।

21:06 (IST) 11 Mar 2023
105 रन ही बना पाई गुजरात

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कै फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ। दिल्ली की गेंदबाजी के सामने गुजरात के बल्लेबाजों की एक नहीं चली और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। दिल्ली की तरफ से कैप ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए जबकि शिखा पांडे ने 3 जबकि राधा यादव ने एक सफलता हासिल की। गुजरात की तरफ से किम ने सबसे बड़ी नाबाद 32 रन की पारी खेली।

20:59 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का नौवां विकेट गिरा

शिखा पांडे ने स्नेह राणा को दो रन पर अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया और गुजरात का नौवां विकेट गिरा। गुजरात ने 19 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं।

20:56 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का 8वां विकेट गिरा

गुजरात की टीम को आठवां झटका शिखा पांडे ने तनुजा को आउट करके दिया। तनुजा ने 19 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली और इस दौरान एक चौका भी जड़ा।

20:49 (IST) 11 Mar 2023
17 ओवर का खेल समाप्त, गुजरात का स्कोर 89/7

17 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और गुजरात की टीम ने 7 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं। अभी तनुजा और किम बल्लेबाजी कर रही हैं और सातवें विकेट के लिए दोनों के बीच 23 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:29 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात ने गंवाया सातवां विकेट

वेयरहल को राधा यादव ने बोल्ड कर दिया और गुजरात का सातवां विकेट गिरा। वेयरहम ने 25 गेंदों पर 22 रन बनाए और इस दौरान दो चौके लगाए। गुजरात की टीम ने 13 ओवर में 7 विकेट पर 67 रन बना लिए हैं।

20:19 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का स्कोर 50 के पार

10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और गुजरात की टीम ने 6 विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल टीम का स्कोर 54 रन है।

20:14 (IST) 11 Mar 2023
9 ओवर का खेल खत्म, गुजरात का स्कोर 46/6

9 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और गुजरात जाइंट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर जार्जिया और किम मौजूद हैं।

20:07 (IST) 11 Mar 2023
कैप की घातक गेंदबाजी, पांचवां विकेट लिया

कैप ने गुजरात के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अपना पांचवां शिकार सुषमा वर्मा को बनाया और उन्हें दो रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। कैप ने वुमेंस प्रीमियर लीग के किसी मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल पहली बार किया। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। वहीं गुजरात की टीम ने 7 ओवर में 6 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।

19:58 (IST) 11 Mar 2023
28 रन पर गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौटी

गुजरात की टीम ने अपना पांचवां विकेट 28 रन पर ही गंवा दिया। टीम का पांचवां विकेट हरलीन देओल के रूप में गिरा जिन्हें 20 रन पर कैप ने पगबाधा आउट कर दिया। इस वक्त गुजरात की टीम मुसीबत में दिख रही है। 6 ओवर के बाद इस टीम ने 31 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं।

19:52 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का चौथा विकेट गिरा

हेमलता को शिखा पांडे ने आउट करके गुजरात की टीम को चौथा झटका दिया। 4 ओवर के बाद इस टीम ने 4 विकेट पर 23 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हरलीन देओल और जार्जिया मौजूद हैं।

19:45 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात ने 3 ओवर में बनाए 13 रन, गंवाए तीन विकेट

गुजरात की टीम के तीन विकेट तीन ओवर में सिर्फ 13 रन पर गिर चुके हैं। क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए हरलीन देओल और हेमलता मौजूद हैं।

19:44 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का तीसरा विकेट गिरा

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कैप ने वुलवार्ट को आउट किया और फिर इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने गार्डनर को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। गार्डनर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और पगबाधा आउट हो गईं।

19:41 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात का दूसरा विकेट गिरा

गुजरात की टीम को दूसरा झटका तब लगा जब वुलवार्ट कैप की गेंद पर एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर गार्डनर आ चुकी हैं।

19:39 (IST) 11 Mar 2023
2 ओवर में गुजरात का स्कोर- 8/1

गुजरात की पारी के दो ओवर खत्म हो चुके हैं और दूसरे ओवर में हरलीन ने एक शानदार चौका लगाया। इसके बाद दो ओवर में इस टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 8 रन है।

19:35 (IST) 11 Mar 2023
पहले ओवर में एक विकेट पर बना एक रन

गुजरात की टीम ने एक ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट खोकर एक रन बना लिया है और क्रीज पर वुलवार्ट के साथ हरलीन मौजूद हैं।

19:33 (IST) 11 Mar 2023
पारी की दूसरी ही गेंद पर गुजरात ने गंवाया अपना पहला विकेट

गुजरात जाइंट्स ने पहली पारी की पहली ही गेंद पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। इस टीम की ओपनर बल्लेबाज मेघना को मारिजाने कैप ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मेघना अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और उन्होंने सिर्फ दो गेंदों का सामना किया।

19:08 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

सबभिनेनी मेघना, लौरा वोल्वार्ड्ट, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।

19:07 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, लॉरा हैरिस, मरिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस।

19:06 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात जाइंट्स ने टॉस जीता

गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए इस टीम में दो बदलाव किए गए हैं।

18:39 (IST) 11 Mar 2023
दिल्ली कैपिटल्स की टीम

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मरिजैन कप्प, जेमिमा रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), मिन्नू मणि, राधा यादव, शिखा पांडे, तारा नॉरिस, पूनम यादव, लौरा हैरिस, अरुंधति रेड्डी, जसिया अख्तर , अपर्णा मंडल, तीता साधु, स्नेहा दीप्ति।

18:38 (IST) 11 Mar 2023
गुजरात जाइंट्स की टीम

सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशलीग गार्डनर, दयालन हेमलता, एनाबेल सदरलैंड, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), मानसी जोशी, तनुजा कंवर, लौरा वोल्वार्ड्ट, जॉर्जिया वेयरहम, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी , हर्ले गाला, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसोदिया।

वुमेंस क्रिकेट लीग 2023 का नौवां मुकाबला गुजरात जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। स्नेह राणा की कप्तानी में गुजरात की टीम ने पिछले तीन मैचों में एक में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं मेग लेनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पिछले तीन मुकाबलों में दो में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच में उसे हार मिली है। गुजरात की टीम अंकतालिका में दो अंक के साथ चौथे नंबर पर है जबकि चार अंक के साथ दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर मौजूद है।