Sunil Gavaskar Column: लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे विदेशी कमेंटेटर्स टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और टीम चयन को लेकर जानबूझकर गलत सलाह देते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने मीडिया से आग्रह किया है कि टीम इंडिया (Team India) में किस खिलाड़ी का चयन हो या न हो इसे लेकर विदेशी कमेंटेटर्स से सलाह न ली जाए। वे अपने देश के प्रति वफादार हैं, ऐसे में वह ऐसे खिलाड़ी को चुनने की सलाह दे सकते हैं, जिसकी जरूरत न हो।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मिड – डे में अपने कॉलम में लिखा कि टीम इंडिया (Team India) विदेशी कमेंटेटर्स के गलत सलाह की खामियाजा वर्ल्ड कप में भुगत चुकी है। एक शानदार खिलाड़ी की जगह नए खिलाड़ी का चयन हुआ। वह शायद ही किसी मैच में प्लेइंग 11 में दिखा। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने दोनों खिलाड़ियों का नाम नहीं बताया, लेकिन शायद उनका इशारा अंबाति रायुडू (Ambati Rayudu) और विजयशंकर (Vijay Shankar) की तरफ था। इंग्लैंड में 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रायुडू पर विजयशकंर को 3डी प्लेयर बताकर तरजीह दी गई थी।
कमेंटेटर्स अपने देश के प्रति वफादार
सुनील गावस्कर ने विदेशी कमेंटेटर्स को लेकर कहा, “उम्मीद है कि हमारा मीडिया विदेशी कमेंटेटरों के पास यह पूछने नहीं जाएगा कि भारत के लिए किसे चुना जाना चाहिए। यह कभी न भूलें कि ये कमेंटेटर्स अपने देश के प्रति वफादार हैं। वे ऐसे नाम सुझा सकते हैं जिनकी भारत को जरूरत नहीं है। पिछले विश्व कप में क्या हुआ था। आईपीएल के दौरान विदेशी कमेंटेटरों ने एक नए खिलाड़ी पर जोर दिया गया था। उसे एक शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ी की जगह चुना गया।”
विदेशी कमेंटेटर्स से क्या न पूछें?
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ” भारत की प्लेइंग 11 में शायद ही वह शामिल हो पया। क्रिकेट काफी लोकप्रिय है, ऐसे में यह समझ में आता है कि क्रिकेट को लेकर न्यूज जरूरी है, लेकि अच्छा होगा कि हम विदेशियों से यह न पूछें कि हमारी टीम क्या होनी चाहिए, क्योंकि तब हम भारतीय प्रसंशक हंसी के पात्र बन सकते हैं और यह मजाक की बात नहीं है।”