scorecardresearch

India vs West Indies Women’s Updates: भारतीय महिला गेंदबाजों ने दिखाया दम, रोमांचक मैच में 2 रन से वेस्टइंडीज को हराया

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखा पांडे ने बनाए। 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबर्न में 21 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स-twitter)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स-twitter)

भारत का पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, लेकिन वह बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से आज यानी 18 फरवरी 2020 को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की धारदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 2 रनों से जीत लिया है। टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 107 रन बनाए थे।

इसके जवाब में जब विंडीज की टीम उतरी तो माना जा रहा था कि आसानी से वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। किरबी ने विंडीज की ओर से 42 रनों से सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, पूनम यादव ने तीन तो हरमनप्रती कौर, शिखा पांडे और दीप्ति ने एक-एक विकेट लिए। हालांकि भारत की बल्लेबाजी और खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखा पांडे ने बनाए। 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबर्न में 21 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं। वर्ल्ड कप में 10 टीमें हर टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले हर टीम को 2-2 अभ्यास मैच खेलने हैं।

भारत इस टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदर हैं। उसे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में ही है। जाहिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढल चुकी होगी। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान शुरू करना चाहेगी और इसकी शुरुआत वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से कर सकती है।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। हालांकि, वह इसके वॉर्म-अप मैचों का लाइव प्रसारण नहीं करेगा। भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।

Live Blog

12:37 (IST)18 Feb 2020
भारत ने 2 रनों से जीता मुकाबला

बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 106 रनों पर ही रोक दिया। इसके साथ भारतीय महिला टीम ने इस अभ्यास मैच को 2 रनों से जीत लिया है। 

12:12 (IST)18 Feb 2020
32 गेंद में 46 रन

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। अब जीत के लिए वेस्टइंडीज को 32 गेंद में 46 रन बनाने होंगे। हालांकि विंडीज के 8 विकेट अभी सुरक्षित हैं। 

11:47 (IST)18 Feb 2020
विंडीज को पहला झटका

27 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है और कूपर 1 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार बन गई हैं। भारत को लगातार विकेट चटकाने होंगे। 

11:24 (IST)18 Feb 2020
वेस्टइंडीज की धमाकेदार शुरुआत

108 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम की सलामी बल्लेबाज कूपर और किरबी ने धमाेदार बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे। 

11:11 (IST)18 Feb 2020
108 रनों का लक्ष्य

इस मुकाबले में जीत के लिए भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा है। अभ्यास मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है।

10:35 (IST)18 Feb 2020
हरमनप्रीत कौर भी आउट

11वें ओवर का खेल चल रहा है और भारतीय महिला टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। हरमनप्रीत कौर भी लय में नहीं दिखी और 11 रन बनाकर आउट हो गई हैं। 

10:18 (IST)18 Feb 2020
लड़खड़ाई भारत की पारी

7 ओवर का खेल हो चुका है और विश्वकप से पहले भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई है। तीन शुरुआती झटके भारत को लगे हैं। मंधाना-जेमिमा के बाद शेफाली वर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठी हैं। 

09:56 (IST)18 Feb 2020
जेमिमाह मैदान में

मंधाना के आउट होने के बाद अब जेमिमा रोड्रिग्ज मैदान में आ गई हैं। भारतीय मध्यक्रम को इस मुकाबले में अपना दम दिखाना होगा और कमियों को दूर करना होगा। 

09:45 (IST)18 Feb 2020
भारत को लगा पहला झटका

दूसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी हैं। भारत को पहला झटका लगा है। मंधाना ने 4 रन  बनाए। 

09:33 (IST)18 Feb 2020
चुनी पहले बल्लेबाजी

इस अभ्यास मैच में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत कैसे करती हैं।

09:08 (IST)18 Feb 2020
वेस्टइंडीज महिला टीम

ब्रिटनी कूपर, हेले मैथ्यूज, स्टैफनी टेलर , शेमेन कैंपबेल, चेरी एन फ्रेजर, शेनता ग्रिमोंड, चेडियन नेशन, चिएनल हेनरी, शकीरा सेल्मन, शमीलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, अनिसा मोहम्मद, डिआंड्रा डॉटिन, ली-एन किर्ता , आलियाह अल्लेने

09:07 (IST)18 Feb 2020
भारतीय महिला टीम

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, पूजा वस्त्राकर पूजा वर्मा, पूजा वर्मा।

09:06 (IST)18 Feb 2020
थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

विश्वकप से पहले यह रोमांचक अभ्यास मुकाबला दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

पढें खेल (Khel News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 18-02-2020 at 00:15 IST
अपडेट