भारत का पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान के खिलाफ था, लेकिन वह बारिश की भेंट चढ़ गया। दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज से आज यानी 18 फरवरी 2020 को खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की धारदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 2 रनों से जीत लिया है। टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 107 रन बनाए थे।
इसके जवाब में जब विंडीज की टीम उतरी तो माना जा रहा था कि आसानी से वह इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाए। किरबी ने विंडीज की ओर से 42 रनों से सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं, पूनम यादव ने तीन तो हरमनप्रती कौर, शिखा पांडे और दीप्ति ने एक-एक विकेट लिए। हालांकि भारत की बल्लेबाजी और खासकर मध्यक्रम की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में हैं।
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शिखा पांडे ने बनाए। 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, पर्थ, कैनबरा और मेलबर्न में 21 फरवरी से महिला टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होने हैं। वर्ल्ड कप में 10 टीमें हर टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले हर टीम को 2-2 अभ्यास मैच खेलने हैं।
भारत इस टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदर हैं। उसे पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन भारतीय टीम पिछले कुछ दिनों से ऑस्ट्रेलिया में ही है। जाहिर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में ढल चुकी होगी। ऐसे में वह इस टूर्नामेंट में जीत के साथ अभियान शुरू करना चाहेगी और इसकी शुरुआत वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से कर सकती है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 का आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क है। हालांकि, वह इसके वॉर्म-अप मैचों का लाइव प्रसारण नहीं करेगा। भारतीय महिला और वेस्टइंडीज महिला टीमों के बीच मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से जुड़े रह सकते हैं।
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 106 रनों पर ही रोक दिया। इसके साथ भारतीय महिला टीम ने इस अभ्यास मैच को 2 रनों से जीत लिया है।
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया है। अब जीत के लिए वेस्टइंडीज को 32 गेंद में 46 रन बनाने होंगे। हालांकि विंडीज के 8 विकेट अभी सुरक्षित हैं।
27 के स्कोर पर वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है और कूपर 1 रन बनाकर शिखा पांडे का शिकार बन गई हैं। भारत को लगातार विकेट चटकाने होंगे।
108 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम की सलामी बल्लेबाज कूपर और किरबी ने धमाेदार बल्लेबाजी कर रही हैं। भारत को जल्द से जल्द विकेट चटकाने होंगे।
इस मुकाबले में जीत के लिए भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज के सामने रखा है। अभ्यास मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है।
11वें ओवर का खेल चल रहा है और भारतीय महिला टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। हरमनप्रीत कौर भी लय में नहीं दिखी और 11 रन बनाकर आउट हो गई हैं।
7 ओवर का खेल हो चुका है और विश्वकप से पहले भारतीय बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई है। तीन शुरुआती झटके भारत को लगे हैं। मंधाना-जेमिमा के बाद शेफाली वर्मा भी अपना विकेट गंवा बैठी हैं।
मंधाना के आउट होने के बाद अब जेमिमा रोड्रिग्ज मैदान में आ गई हैं। भारतीय मध्यक्रम को इस मुकाबले में अपना दम दिखाना होगा और कमियों को दूर करना होगा।
दूसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना अपना विकेट गंवा बैठी हैं। भारत को पहला झटका लगा है। मंधाना ने 4 रन बनाए।
इस अभ्यास मैच में टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अब देखना होगा कि आखिर स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत कैसे करती हैं।
ब्रिटनी कूपर, हेले मैथ्यूज, स्टैफनी टेलर , शेमेन कैंपबेल, चेरी एन फ्रेजर, शेनता ग्रिमोंड, चेडियन नेशन, चिएनल हेनरी, शकीरा सेल्मन, शमीलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, अनिसा मोहम्मद, डिआंड्रा डॉटिन, ली-एन किर्ता , आलियाह अल्लेने
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया, अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, पूजा वस्त्राकर पूजा वर्मा, पूजा वर्मा।
विश्वकप से पहले यह रोमांचक अभ्यास मुकाबला दोनों ही टीमों की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम होने वाला है। देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर किस रणनीति के साथ उतरती हैं।