India Women’s vs Pakistan Women ‘s: वुमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को शुक्रवार को पहली हार मिली। पाकिस्तान ने टीम को 13 रनों से हरा दिया। बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। इससे पहले हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम तीन में से तीन मैच जीती थी। उसने श्रीलंका के अलावा मलेशिया और यूएई को हराया था।
टी20 में भारत के खिलाफ तीसरी जीत
पाकिस्तान की टीम को उलटफेर का सामना करना पड़ा था। इस मैच से पहले थाइलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की महिला टीम को भारत के खिलाफ छह साल बाद जीत मिली है। टीम तीसरी बार भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में जीती है। पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। वहीं कप्तान बिस्माह महरूफ ने 32 रनों की पारी खेली। इससके अलावा मुनीब अली ने 17 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा 3 और पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट झटके।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही
138 रनों के लक्ष्य के जवाब में टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। विकेटकीपर रिचा घोष ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों पर 26 रन बनाए। इसके अलाव दयालन हेमलता ने 20 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 16 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहीं जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर आउट हो गईं। स्मृति मंधाना 17 और सब्बीनेनी मेघना भी 15 रन ही बना सकीं। पाकिस्तान के लिए नशरा संधू ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा सादिया इकबाल औ निदा डार ने 2 विकेट झटके।
अंक तालिका में टॉप पर भारत
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम 4 में 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं पाकिस्तान की टीम 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें 3-3 मैच खेली हैं 2 -2 मैच जीतकर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। थाइलैंड की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर 5वें और यूएई 4 में 1 मैच जीतकर छठे नंबर पर है। मलेशिया की टीम 4 में से कोई मैच नहीं जीती है और आखिरी स्थान पर है।