Women’s Premier League Auction Date: वुमन्स प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के उद्घाटन सीजन की नीलामी (Auction) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सुविधाजनक होटल नहीं मिल पाया है। शायद यही वजह है कि अब मुंबई का जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर 13 फरवरी को उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग नीलामी की मेजबानी करने के लिए लगभग निश्चित है।
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन शेंटर (Jio Convention Centre) एक विशाल इमारत है। इसमें एक साथ कई कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक पदाधिकारी ने पुष्टि की है कि बोर्ड प्रबंधक नीलामी को जियो कन्वेंशन सेंटर में कराने का विकल्प तलाश रहे हैं।
आईपीएल के एक अंदरुनी सूत्रों के हवाले से क्रिकबज की खबर में कहा गया है कि कन्वेंशन सेंटर नीलामी स्थल होगा। इससे पहले खबर आई थी कि बीसीसीआई (BCCI) डब्ल्यूपीएल (WPL) के पहले सीजन के लिए 6 फरवरी 2023 को मुंबई, दिल्ली या अहमदाबाद में नीलामी कराना चाहता था, लेकिन शादी का मौसम होने के कारण बोर्ड को सुविधाजनक होटल नहीं मिला।
कुछ डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी के अनुरोध के बाद तारीख (13 फरवरी) को तय किया गया है। अनुरोध करने वालों में आईएलटी20 में हिस्सा लेने वाली टीमें भी हैं। ये टीमें चाहती थीं कि नीलामी 12 फरवरी को होने वाले आईएलटी20 फाइनल के बाद हो और बीसीसीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।
इस बीच शेफाली वर्मा और ऋचा घोष 10 से 26 फरवरी 2023 तक होने वाले महिला ट्वेंटी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारतीय सीनियर महिला टीम में शामिल होने के लिए गुरुवार यानी 2 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के लिए एक कर्मशियल फ्लाइट के जरिए उड़ान भरी।
बुधवार 1 फरवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले के दौरान बीसीसीआई (BCCI) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंडर-19 महिला विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सम्मानित किया था।
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि इस उपलब्धि से कई लड़कियां खेल को अपनाने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रोत्साहित होंगी। सचिन ने कहा था, ‘मैं आपको शानदार उपलब्धि पर बधाई देना चाहता हूं। पूरा देश आने वाले वर्षों में (जीत का) जश्न मनाएगा। मेरे लिए, मेरे क्रिकेट के सपनों की शुरुआत 1983 में हुई थी, लेकिन इस विश्व कप को जीतकर, आपने कई सपनों को जन्म दिया है। यह एक शानदार प्रदर्शन था।’