साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का जलवा सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में देखने को मिला। चार्ल्स ने इस मैच में तूफानी पारी खेली और इसके दम पर कैरिबियाई टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन का विशाल स्कोर प्रोटियाज के सामने खड़ा किया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में वेस्टइंडीज के द्वारा बनाया गया ये सबसे बड़ा स्कोर रहा। इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया।
जॉनसन चार्ल्स ने लगाया वेस्टइंडीज के लिए टी20आई में सबसे तेज शतक
इस मैच में प्रोटियाज के खिलाफ जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों पर 11 छक्के और 10 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपना शतक 39 गेंदों पर पूरा किया और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। यही नहीं वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 256.5 का रहा।
चार्ल्स वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने। वेस्टइंडीज की तरफ से इससे पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में क्रिस गेल, इविन लुईस और रोवमान पॉवेल कर चुके हैं। इसमें गेल और इविन ने दो-दो जबकि रोवमान ने एक शतक लगाया है।
वेस्टइंडीज ने कर ली अफगानिस्तान की बराबरी, पारी में लगे 22 छक्के
टी20आई की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज की टीम ने अफगानिस्तान की बराबरी कर ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में कैरिबियाई टीम की तरफ से कुल 22 छक्के लगे थे। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में एक पारी में कुल 22 छक्के लगाए थे।
T20I टीम की एक पारी में सर्वाधिक छक्के
22 छक्के – वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन, 2023
22 छक्के – अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
21 छक्के – वेस्टइंडीज बनाम भारत, लॉडरहिल, 2016
21 छक्के – भारत बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2017
21 छक्के – ऑस्ट्रिया बनाम लक्जमबर्ग, इलफोव काउंटी, 2019
वेस्टइंडीज के लिए एक T20I पारी में सर्वाधिक छक्के
12 – 2017 में जमैका में एविन लुईस बनाम भारत
11 – 2016 में मुंबई में क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड
11 – 2023 में सेंचुरियन में जॉनसन चार्ल्स बनाम दक्षिण अफ्रीका