दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम पर 7 वीडियो की एक सीरीज पोस्ट कर ऑलराउंडर जलज सक्सेना को बधाई दी है। जलज ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की ओर से खेलते हुए इंडिया रेड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पहली पारी में 57 रन देकर 3 और दूसरी पारी में 105 रन देकर 4 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण मैच में एक समय इंडिया ब्लू के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा था। वह तो करुण नायर ने नाबाद शतक ठोककर मैच ड्रॉ करा लिया।
जलज ने इस मैच में 7 खिलाड़ियों को आउट कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहले ही 6000 रन पूरे कर चुके हैं। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 रन और 300 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए ही दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बधाई दी है। जलज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं। हालांकि, इतने शानदार प्रदर्शन के बावजूद जलज अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में नाकाम रहे हैं। 32 साल के इस ऑलराउंडर को अब तक इंडिया कैप पहनने का मौका नहीं मिला है।
जलज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पिछले 14 साल में 6000 रन बनाने वाले पहले भारतीय हैं। वे इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भी इकलौते क्रिकेटर हैं। यानी पिछले 14 साल में उनके अलावा कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में न तो 6000 रन बना पाया और न ही 300 विकेट ले पाया है। ऐसा नहीं है कि बीसीसीआई उनकी इस काबिलियत को मान्यता नहीं देता है। बीसीसीआई जलज सक्सेना को अब तक 4 बार पुरस्कार देकर सम्मानित भी कर चुका है।
बीसीसीआई ने जलज को पहली बार 2014-15 में रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ अवार्ड दिया था। 2015-16 में उन्हें फिर इस पुरस्कार के लिए चुना गया। 2017-18 में बीसीसीआई ने उन्हें दो अवार्ड दिए। उन्हें रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए माधवराव सिंधिया अवार्ड और रणजी ट्रॉफी में बेस्ट ऑलराउंडर के लिए लाला अमरनाथ अवार्ड दिया, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं। ऐसा तब है जब भारतीय क्रिकेट टीम लगातार एक अच्छे बॉलिंग ऑलराउंडर के लिए तरस रही है।