बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली और सिर्फ 60 गेंदों पर नाबाद शतक लगाया। अपनी इस पारी के बाद वो बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए। इस टीम की तरफ से रहीम ने सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन आइए अब हम आपको बताते हैं कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज जैसे वनडे खेलने वाले टॉप टेन देशों की तरफ से किस खिलाड़ी ने सबसे तेज वनडे शतक लगाए हैं।
भारत की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक विराट कोहली के नाम
भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है। कोहली ने 2013 में जयपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी और 7 छक्के व 8 चौके अपनी पारी में लगाए थे। साउथ अफ्रीका की बात करें तो इस टीम की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है। एबी वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने ये कमाल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर किया था। इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ 46 गेंदों पर शतक लगाया था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 51 गेंदों पर वनडे में शतक लगाया था और वो इस टीम की तरफ से इस प्रारूप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोरी एंडरसन ने ये कमाल 36 गेंदों पर किया था। वनडे में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड कोरी एंडरसन के नाम पर ही दर्ज है। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे शतक शाहिद अफरीदी ने 37 गेंदों पर लगाया था और उन्होंने ये कमाल श्रीलंका के खिलाफ 1996 में किया था। शाहिद अफरीदी वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या ने सबसे तेज वनडे शतक 48 गेंदों पर लगाया था तो वहीं वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने ये कमाल 45 गेंदों पर किया था।
सबसे तेज वनडे शतक- (शीर्ष 10 टीमें)
भारत – विराट कोहली (52 गेंद)
साउथ अफ्रीका – एबी डिविलियर्स (31 गेंद)
इंग्लैंड – जोस बटलर (46 गेंद)
ऑस्ट्रेलिया – ग्लेन मैक्सवेल (51 गेंद)
न्यूजीलैंड – कोरी एंडरसन (36 गेंद)
पाकिस्तान – शाहिद अफरीदी (37 गेंद)
श्रीलंका – सनथ जयसूर्या (48 गेंद)
वेस्टइंडीज – ब्रायन लारा (45 गेंद)
बांग्लादेश – मुश्फिकुर रहीम रहीम (60 गेंद)
अफगानिस्तान – मो. शहजाद (72 गेंद)