Women’s Premier League Auction Date: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) पर शादी का मौसम भारी पड़ता दिख रहा है। यही वजह है कि वुमन्स प्रीमियर लीग (Women’s Premier League) के पहले सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए सुविधाजनक होटल नहीं मिल रहा है। इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 6 फरवरी को नीलामी आयोजित नहीं करा पाया। अब वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी 11 या 13 फरवरी 2023 को आयोजित की जा सकती है।
क्रिकबज की मानें तो बीसीसीआई नीलामी आयोजित करने के लिए एक सुविधाजनक होटल की तलाश कर रहा है। भारत में शादी के सीजन को देखते हुए इसे ढूंढना आसान नहीं है। बीसीसीआई मैनेजर्स ने 11 फरवरी के लिए दिल्ली और 13 फरवरी के लिए मुंबई में एक होटल पर विचार किया है। अंतिम निर्णय एक या दो दिन में होने की उम्मीद है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी जो फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली थी अब इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के फाइनल के बाद 11 या 13 फरवरी को हो सकती है। आईएलटी20 (ILT20) का फाइनल 12 फरवरी 2023 को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
आईएलटी20 (ILT20) में मौजूदा 5 में से 4 फ्रेंचाइजीस ने WPL टीमें खरीदे हैं। इसमें रिलायंस की MI अमीरात, कैप्री ग्लोबल की शारजाह वॉरियर्स, अडानी ग्रुप की गल्फ जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की दुबई कैपिटल्स है। इनमें से कुछ की प्रतिनिधि टीमों ने ILT20 का फाइनल होने के बाद डब्ल्यूपीएल (WPL) नीलामी को प्राथमिकता दी है। डब्ल्यूपीएल (WPL) की 5वीं टीम डियाजियो की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।
सभी ने तो नहीं, लेकिन कुछ टीमों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से ILT20 के नॉकआउट के बाद नीलामी का समय तय करने पर विचार करने का अनुरोध किया है, ताकि उनका ध्यान न भटके। आईएलटी20 (ILT20) का प्लेऑफ मैच 8 फरवरी से खेला जाना है। बीसीसीआई ने अब तक नई फ्रेंचाइजीस को नीलामी की तारीख के बारे में औपचारिक रूप से सूचित नहीं किया है।
हालांकि, पता चला है कि बोर्ड फ्रेंचाइजीस के अनुरोध पर गंभीरता से विचार करने को तैयार है। ऐसे में नीलामी की संभावित तारीख 13 फरवरी 2023 है। आयोजन स्थल अब तक तय नहीं किया गया है, लेकिन जब बीसीसीआई ने शुरू में 6 फरवरी को नीलामी करने की योजना बनाई थी तब मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद शॉर्टलिस्ट थे।
डब्ल्यूपीएल (WPL) टीम के एक प्रतिनिधि ने कहा, बीसीसीआई तारीखों पर चर्चा कर रहा है। 11 फरवरी (शनिवार) और 13 (सोमवार) को शॉर्टलिस्ट किया गया है, हालांकि, ज्यादातर फ्रेंचाइजीस के लिए सुविधाजनक तारीख 13 फरवरी होगी। बीसीसीआई/डब्ल्यूपीएल के एक पदाधिकारी के हवाले से क्रिकबज ने लिखा, हमें टीमों को नीलामी की योजना बनाने के लिए समय देने की जरूरत है।